साल 2020 में कोरोना त्रासदी तो आप सभी को याद ही होगी। हाल ही इस पर बनी फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ (India Lockdown Teaser Out) का टीजर रिलीज हो गया है। ये फिल्म कोरोना महामारी के समय आई परेशानी पर आधारित है। फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने इस फिल्म के जरिए दर्शकों तक ये बात पहुंचाना चाहते हैं कि कैसे कोविड -19 पैंडेमिक के दौरान पूरी दुनिया भर में लोगों ने मुश्किलों का सामना किया।
जब हुई लॉकडाउन की घोषणा
टीजर की शुरूआत वहां से होती है जब 24 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद हालात बीगड़ते गए और बड़े-बड़े शहरों से मजदूरों का पलायन शुरू हो गया था। टीजर में दिखाया गया है कि कैसे दिहाड़ी मजदूर और सेक्स वर्कर्स की कमाई पर इस भारत बंद का असर पड़ा।
पलायन से मची भगदड़
टीजर में एक जगह दिखाया गया है कि एक्टर प्रतीक बब्बर एक मजदूर का रोल कर रहे हैं, जो पैदल अपने परिवार के साथ घर लौट रहे हैं। वहीं, एक झलक मरीजों के साथ PPE किट पहने डॉक्टरों को भी दिखाया गया है जो उसमहामारी के खौफनाक दिनों की याद दिलाता है। बता दें कि ये फिल्म 2 दिसंबर, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-फाइव (Zee5) पर रिलीज होगी। (Agency)