छतरपुर में बंदरों का भारी आतंक फैला हुआ है। हाल ही में बंदरों ने महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में हमला बोल दिया। जहां एक बंदर ने क्लास रूम में भारी उत्पात मचाया जिससे वहां भगदड़ मच गई। बंदर वहां मौजूद छात्रा से लिपट गया। बंदर इतने पर ही नहीं माना उसने छात्रों की कॉपी फाड़ और पेन तोड़ दिए। वहीं कुछ छात्रों ने इस बंदर के उत्पात का वीडियो क्लास रूम में बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।