मम्मी की डांट सुनने के बाद बच्ची रोने लगी फूट-फूट कर, गले लगाकर चुप कराता पालतू कुत्ता, वीडियो को देखकर यूजर हुए भावुक

मम्मी की डांट सुनने के बाद बच्ची रोने लगी फूट-फूट कर, गले लगाकर चुप कराता पालतू कुत्ता, वीडियो को देखकर यूजर हुए भावुक

कुत्तों को यूं ही इंसानों का सबसे बेस्ट फ्रेंड नहीं कहा जाता. ये बेजुबान जानवर सिर्फ परछाईं बनकर साथ नहीं रहते, बल्कि मुश्किल घड़ी में बिना शर्त प्यार और सुकून भी देते हैं. हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसने इंटरनेट की जनता का दिल जीत लिया है.

वायरल हो रहे इस वीडियो देखा जा सकता है कि मम्मी की डांट सुनने के बाद एक बच्ची फूट-फूट कर रो रही है. तभी उसका पालतू कुत्ता वहां आता है, और उसे बड़े प्यार से अपनी बाहों में भर लेता है. यह देखकर ऐसा लगेगा, जैसे यह बेजुबान उस बच्ची को समझा रहा हो- रो क्यों रही है…मैं हूं ना. सब ठीक हो जाएगा. डॉगी को एक इमोशनल सपोर्ट की तरह बच्ची को शांत करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है.

कुछ ही सेकंड का यह वीडियो इंसान और जानवर के गहरे और निस्वार्थ रिश्ते को दिखाता है. बच्ची के लिए उस पल उसका पालतू डॉग किसी बड़े भाई या बहन से कम नहीं था, जो उसे सहारा देने के लिए फौरन दौड़कर आ गया.

14 सेकंड की यह वीडियो क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे एक्स (पहले ट्विटर) पर @PuppiesIover हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स भावुक हो गए हैं और कमेंट बॉक्स में अपनी दिल की बात लिख रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, ये बेजुबान दोस्त हमारे जज्बात को बिना शब्दों के समझ लेते हैं. दूसरे यूजर ने कहा, मानो पालतू डॉग बच्ची से कह रहा हो- रोती क्यों है, मैं हूं ना तेरे साथ. एक अन्य यूजर ने लिखा, पालतू जानवर हमेशा आपके अच्छे दोस्त होते हैं. ये मुश्किल वक्त में भी आपका साथ नहीं छोड़ते.

 

मम्मी की डांट सुनने के बाद बच्ची रोने लगी फूट-फूट कर, गले लगाकर चुप कराता पालतू कुत्ता, वीडियो को देखकर यूजर हुए भावुक

Join WhatsApp

Join Now