सोशल मीडिया ने लोगों को अपने हुनर के प्रदर्शन के लिए बड़ा जबरदस्त मंच दे दिया है. आज के दौर में हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव है. ऐसे में लोग अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर फटाफट पोस्ट करते हैं ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच मिल सके. डांस को जुनून की हद तक जीने वाले लोग अपने वीडियो बनाकर दनादन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. इनमें से कुछ ऐसे वीडियो हैं जो देखते-देखते वायरल हो चुके हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आज आपको दिखाने जा रहे हैं.
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना-स्टारर ‘पुष्पा: द राइज’ ने अपनी रिलीज के एक साल पूरे कर लिए हैं. हालांकि, फिल्म, इसके गानों, तौर-तरीकों और संवादों का क्रेज अभी भी बरकरार है. इस फिल्म के गाने पर बना एक डांस वीडियो खुशी शर्मा नाम की नोएडा बेस्ड आर्टिस्ट और डांसर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है, जिसे देख लोग उनके दीवाने हो गए हैं. खुशी ने पुष्पा फिल्म के ‘ऊं अंटावा’ गाने पर ऐसे लटके-झटके दिए कि आप भी देखते रह जाएंगे.
इस वीडियो को शेयर करते हुए खुशी ने लिखा कि ये वीडियो उनके दिल में एक खास जगह रखता है इसलिए वो इस वीडियो को दोबारा पोस्ट कर रही हैं. दरअसल, ये वीडियो 2022 का है जो सबसे ज्यादा वायरल हुआ था.
खुशी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है. फेसबुक हो या इंस्टाग्राम हर जगह उनकी पोस्ट को खुशी के फैंस हाथोंहाथ वायरल कर देते हैं. लाखों फैन फॉलोइंग वाली खुशी का ये रिपोस्ट अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.