युवती पर भूत सवार बताकर गर्म सरिया से पीटा, बचाने आई बड़ी बहन को भी दागा, तांत्रिक महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज

सूरतगढ़ उपखंड के गांव 2KSR में तांत्रिक महिलाओं द्वारा एक युवती को बीमार और उसमें भूत बताकर गर्म सरियों और रोड से पीटने का मामला सामने आया है.

इलाज के नाम पर ₹5000 भी लिया गया.यही नहीं तांत्रिक महिलाओं ने बचाने आई बड़ी बहन को भी चिमटों से दागा, जिसके बाद दोनों अस्पताल में भर्ती है. हालांकि इस संबंध में सदर थाना में मामला भी दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है.

मामले के अनुसार 2KSR निवासी 19 वर्षीय युवती की तबीयत खराब रहने से परिजन परेशान थे. इस पर युवती की मां पारो देवी घर के पास ही रहने वाली तांत्रिक महिला प्रवीणा और लाली देवी के पास उसे ले गई.तांत्रिक प्रवीणा ने इलाज करवाने के नाम पर पहले तो ₹5000 ले लिए फिर भूत की छाया बता कर युवती से जानवरों की तरह मारपीट करने लगी.

उसकी पीठ, मुंह, हाथ-पैर घुटनों को गर्म चिमटे से दागा. हालांकि युवती की मां पारो देवी उसे बचाने भी गई, लेकिन तांत्रिक महिलाओं ने उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया. इसके बाद बचाने आई बड़ी बहन को भी तांत्रिक महिलाओं ने भूत प्रेत, बाधा बता कर उसके भी बाल खींचते हुए मारपीट शुरू कर दी. इस बीच तांत्रिक का पति चेनाराम लोहे का गरम चिमटा लेकर पहुंच गया और उसने भूत निकालने का कहकर दोनों बहनों के शरीर पर कई जगह से दाग दिया. शोर-शराबा सुनकर युवतियों के भाई ने मौके पर पहुंचकर दोनों बहनों को छुड़ाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया.

See also  अब बीकानेर हाउस की संपत्ति होगी कुर्क, दिल्ली में बने इस शाही परिवार की धरोहर पर कोर्ट ने सुना दिया आदेश