युवती का अपहरण कर डेढ़ महीने तक बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने गांव की युवती का अपहरण कर उसे मुंबई ले जाकर डेढ़ महीने तक दुष्कर्म किया। वहीं किसी तरह बचकर अपने घर लौटी युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। लेकिन जेल से जमानत पर छूटने के बाद युवक युवती की शादी तुड़वाने उसने लड़की का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इसे भी पढ़े :- फोनपे से लोन तुरंत, घर बैठे लाखों तक मिलेगा पैसा, जाने कैसे

 

डेढ़ महीने तक किया दुष्कर्म

गगहा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का अप्रैल 2024 में गांव के ही एक युवक ने अपहरण कर लिया था। आरोपी युवती को मुंबई ले गया, जहां उसने डेढ़ महीने तक उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए। युवती किसी तरह आरोपी के चंगुल से भागकर अपने गांव लौटी और परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

See also  आरएसएसबी पटवारी भर्ती: दिशा-निर्देशों की अनदेखी पड़ी भारी पड़ सकती है

इसे भी पढ़े :- यूट्यूब में शॉर्ट्स विडियो बनाकर कमाएं पैसे, सिर्फ 60 सेकेण्ड से मोटी कमाई

 

युवक ने दी परिवार को धमकी

सितंबर में आरोपी जेल से रिहा हुआ। जानकारी मिलने पर कि युवती की शादी किसी और से तय हो गई है, उसने युवती पर खुद से शादी करने का दबाव बनाया। इसके बाद युवती और उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक उन्हें धमकी दे रहा था कि अगर युवती ने उससे शादी नहीं की तो वह परिवार को नुकसान पहुंचाएगा और वीडियो वायरल कर उसकी शादी तुड़वा देगा। वहीं आरोपी ने बस धमकी ही नहीं दी बल्कि उसके युवती का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे युवती की शादी टूट गई। इस घटना के बाद युवती मानसिक रूप से बेहद परेशान है।

 

इसे भी पढ़े :- हर परिवार को चिकित्सा के लिए सरकार दे रही हैं 30 हजार रुपये , यहाँ जाने पूरी जानकारी

See also  सीएम योगी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को कोटि-कोटि किया नमन, दी श्रद्धांजलि

पुलिस ने की कार्रवाई

गोरखपुर एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही केस दर्ज था और उसे जेल भेजा गया था। अब आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और धमकी देने का नया मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है, लेकिन उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

 

इसे भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवक युवतियों हर महीने, 2500 रुपये की आर्थिक सहायता, जाने किसे भरे आवेदन