बाजार में ब्रा घूमने वाली लड़की अब मुश्किलों में घिर गई, माफी नहीं आई काम

इंदौर
इंदौर के बाजार में ब्रा पहनकर घूमने वाली लड़की ने भले ही माफी मांग ली हो, लेकिन अब वह कानूनी मुश्किलों में घिर गई है। तुकोगंज थाना पुलिस ने लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। उस पर सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता फैलाने का आरोप है। बजरंग दल समेत हिंदू संगठनों और महिला संगठनों की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई थी।

इंदौर की एक मशहूर चाट-चौपाटी पर एक युवती के छोटे कपड़ों में घूमने से मचे बवाल के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में शुक्रवार को मामला दर्ज किया। तुकोगंज पुलिस थाने के प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 56 दुकान चाट-चौपाटी पर हाल ही में कम कपड़ों में घूमती नजर आई युवती पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि महिलाओं की कुछ स्थानीय संस्थाओं के साथ ही अलग-अलग सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों ने युवती के इस कृत्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। यादव ने बताया, 'हमने इन संगठनों के लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। उनका कहना है कि सार्वजनिक स्थल पर युवती के छोटे कपड़ों में घूमने से अश्लीलता फैली जिससे उनके मन में क्षोभ उत्पन्न हुआ।'

See also  भिंड कलेक्टर से अभद्रता पर BJP विधायक कुशवाह को भोपाल तलब, मिली सख्त चेतावनी

युवती शहर की 56 दुकान के साथ ही मेघदूत चाट-चौपाटी पर भी कम कपड़ों में घूमती नजर आई थी। उसने इसके वीडियो 'पब्लिक रिएक्शन' के शीर्षक से खुद सोशल मीडिया पर डाले थे। वीडियो वायरल होने पर बजरंग दल और अन्य संगठनों के नेताओं ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। विवाद बढ़ने पर लड़की ने माफी मांगते हुए ये वीडियो अपने सोशल मीडिया खातों से हटा लिए थे। हिंदी बोलने वाली भारतवंशी लड़की ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि वह संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में रहती है।

तुकोगंज पुलिस ने लिया एक्शन

युवती के अर्धनग्न होकर इंदौर शहर के प्रमुख स्थानों पर घूमने और वीडियो बनाकर इसे वायरल करने के मामले में लगातार विरोध हो रहा है। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और युवती के खिलाफ केस दर्ज किया। इंदौर का 56 दुकान तुकोगंज थाना इलाके में आता है।

युवती ने वीडियो जारी कर मांगी थी माफी

अर्धनग्न होकर घूमने और वीडियो को लेकर हो रहे विरोध के बाद युवती ने एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी थी। जिसमें उसने अपनी इस हरकत के लिए खेद जताया था। युवती के माफी मांगने के बाद भी शहर के इसका विरोध कर रहे थे।

See also  संबल योजना सच्चे अर्थों में श्रमिक भाई-बहनों का सहारा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

ऐसी घटना शहर में पहली बार हुई

इंदौर शहर में किसी युवती द्वारा अर्धनग्न होकर भीड़ भरे स्थानों पर घूमने की घटना पहली बार हुई है। इससे शहर की सभ्यता और संस्कार पर सवाल उठने लगे थे। इसी वजह से शहर के समाजसेवी और नेता इससे काफी नाराज हुए और उन्होंने इसका जमकर विरोध किया।