CG : ईमानदार चोर, जितनी जरूरत थी उतना ही ले गया, नोटों का बंडल छोड़ दिया 

बालोद जिला के गुंडरदेही थाना क्षेत्र से बड़ी ही रोचक चोरी की घटना सामने आई है. जिसमें चोर ने हजारों रुपये के बंडल को छोड़ महज कुछ सौ रुपये ही निकाले. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई है. ये घटना मेन रोड धमतरी चौक में स्थित महामाया फैंसी स्टोर की है.

फुटेज में देखा जा जा सकता है कि एक शख्स दुकान पहुंचता है, साइड शटर उठाता है और गल्ले से महज 4 से 5 सौ रुपये लेकर निकल लेता है. जबकि बताया जा रहा है कि गल्ले में हजारों रुपयों के बंडल पड़े थे. लेकिन चोर उसे नहीं ले गया. घटना के वक्त दुकान संचालक दुकान खोलने के बाद शटर गिराकर कहीं काम से चला गया था. जिसका फायदा उठाकर चोर चुपचाप हाथ बांधे दुकान में दाखिल हुआ.शख्स ने पहले गल्ले को खंगाला. फिर दुकान में चारो तरफ देखा, इसके बाद उसने गल्ले से 4 से 500 रुपये निकाले और दुकान से चला गया|

See also  छत्तीसगढ़ में बाइक को भीषण टक्कर मारकर हवा में पलटी कार, हादसे में भाभी की गई जान