पामगढ़ : अपने ही इलाज के लिए तरस रहा सरकारी अस्पताल, तालाब में तब्दील हुआ परिसर

जांजगीर जिला के पामगढ़ का नगर पंचायत खरौद अस्पताल खुद अपने इलाज के लिए रो रहा है, जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरौद बारिश के चलते तालाब बना गया है। पानी की उचित निकासी न होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरौद के परिसर और मुख्य द्वार पर भारी जलभराव है।जलभराव होने के कारण आने-जाने वाले मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

पानी निकासी की नाली न होने की स्थिति में अक्सर बारिश होने पर पानी स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में जमा हो जाता है। पानी निकासी के लिए कोई भी उचित प्रबंध नहीं किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरौद के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उच्चाधिकारियों को जलभराव से होने वाली दिक्कतों के बारे में अवगत करा दिया गया है। फंड में पैसा रहने के बाद भी कार्य नहीं कराया जा रहा है वहीं, जलभराव के चलते स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।सफाई नहीं हो पाने के कारण बरसात में हॉस्पीटल का पानी बाहर नहीं निकल पाता है।

See also  Breaking VIDEO छत्तीसगढ़ में फूटा बांध, खेतों में बाढ़ जैसे हालात, किसानों की मेहनत बर्बाद

इससे काफी दिक्कतें होती हैं। इतना ही नहीं नालियों का पानी होने की वजह से पूरे अस्पताल परिसर में कचरा फैल जाता है। जिससे मच्छर तथा अन्य नुकसानदेह जीवाणु पैदा होते हैं जिससे मरीजों के संक्रमण का खतरा बना रहता है। अस्पताल परिसर में होने वाले जल जमाव को लेकर मैने नगर पंचायत में नालियों की सफाई तथा जल जमाव की समस्या के संबंध में लिखित सूचना दी है लेकिन अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। नगर पंचायत खरौद के सुस्त रवैये के कारण स्वच्छ रहने वाले अस्पताल में गंदा पानी भरा हुआ है।