सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियोज इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं, जिसे देख लोग अपना सिर पकड़ लेते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसे देख लोग काफी ज्यादा हैरान हो रहे हैं. सामने आई क्लिप में एक छोटा सा घर दिख रहा है जो कि बस 3 फीट की जगह में बना है. वीडियो देख लोग घर बनाने वाले का कमेंट में जमकर तारीफ कर रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.
वायरल वीडियो में एक पिंक कलर का छोटा सा घर दिखाई दे रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह केवल 3 फीट की जमीन पर बना है. यह तीन मंजिला घर देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है, लेकिन इसमें किसी इंसान का रहना काफी मुश्किल होगा. हो सकता है. वीडियो देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो जा रहे हैं कि इतनी कम जगह में घर कैसे बनाया गया होगा. इसके साथ ही लोग इस बेहतरीन कारीगरी की सराहना भी कर रहे हैं. इस छोटे से घर में वेंटिलेशन के लिए खिड़कियां दी गई हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़े :-सिबिल स्कोर सुधारने का सुंदर तरीका, 30 दिनों सुधर सकता हैं आपका स्कोर, जाने कैसे
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @smart_amroha नाम के यूजर ने शेयर किया है, वीडियो को ‘दुनिया का सबसे छोटा घर ” 3 फीट का घर ” ऐसा घर कहीं देखा है ‘ के कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. अबतक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं , वीडियो को देख लोग कमेंट बॉक्स में तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘ ये तो कोठी है’. वहीं एक दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता हैं कि ‘ अगली बार में घर के अंदर का वीडियो दिखाना’. सोशल मीडिया पर आये दिन कई अजीबोगरीब वीडियोज वायरल होती रहती हैं जिन्हें देख सोशल मीडिया यूजर्स खूब मौज काटते हैं.
View this post on Instagram