यूपी के बाराबंकी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग किया और सिर वाला हिस्सा लेकर सड़कों पर टहलता रहा. पत्नी के किसी से अवैध संबंध के शक में राजगीर का काम करने वाले व्यक्ति ने अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया. पुलिस ने रास्ते में आरोपी पति अनिल को गिरफ्तार कर लिया.
बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बसारा गांव की वारदात है. पुलिस के मुताबिक- आरोपी अनिल की शादी 8 साल पहले हुई थी और 2 बच्चे भी हैं. अनिल अपनी पत्नी वंदना के साथ रहता था. सुबह आसपड़ोस के लोगों को अचानक वंदना के चीखने की आवाज सुनाई दी. पड़ोसी घर पहुंचे तो हैरान रह गए. अनिल अपने एक हाथ में वंदना का कटा सिर लिए हुए था. उसने लोगों से कहा कि उसका शक सही निकला उसने वंदना के प्रेमी की चिट्ठी पकड़ ली. ये चिट्ठी देख वह अपने आप पर काबू नहीं रख सका और सिर काट दिया. पड़ोसियों ने बताया कि अनिल अक्सर वंदना के साथ मारपीट करता था.
कुछ इसी तरह की घटना 14 फरवरी को बंगाल से भी सामने आई थी. एक शख्स हाथ में अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर और दरांती लिए हुए बस स्टॉप पर घूमते हुए देखा गया था. इस दौरान वह लोगों को धमकी दे रहा था. खून से लथपथ अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर वह लेकर घूम रहा था और वहां जमा भीड़ पर चिल्ला रहा था. पुलिस ने इस शख्स को अरेस्ट कर लिया था.पुलिस के मुताबिक- अपनी पारिवारिक समस्याओं के चलते उसने अपनी पत्नी का सिर काट दिया था. इस खौफनाक मंजर को स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया था, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था.
बताया जा रहा है कि पति करीब एक घंटे से अधिक समय तक कटा सिर लेकर घूमता रहा. इसके बाद पुलिस पहुंची और पत्नी फुलरानी का शव बरामद किया. पति को गिरफ्तार करने के बाद पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आरोपी के माता-पिता ने बताया कि मानसिक रूप से अस्थिर है. वह तीन साल पहले शेर के बाड़े में कूद गया था और गंभीर रूप से घायल हो गया था.
अवैध संबंध बनी हत्या की वजह
जानकारी के मुताबिक अनिल की पत्नी वंदना के किसी दूसरे शख्स के साथ अवैध संबंध थे. इसी बात लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच आये दिन विवाद होता रहता था. कुछ दिनों पहले दोनों के बीच विवाद काफी ज्यादा हो गया था. मामला पुलिस के पास भी पहुंचा था. जहां पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करवाकर घर भेज दिया था. आज पति अनिल काम पर चला गया था, लेकिन थोड़ी देर बाद ही वह घर वापस आया और पत्नी को लेकर घर के अंदर गया. जहां बांके से काटकर पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कमरे के अंदर सारा खाना बिखरा पड़ा था और खून फैला हुआ था. परिजनों ने बताया कि दोनों की शादी आठ साल पहले हुई थी और कई सालों से परिवार से अलग रहते थे.
बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पति अनिल कुमार कनौजिया को पत्नि के सिर और बांका के साथ गिरफ्तार कर लिया है. एसपी के मुताबिक पति अनिल को शक था कि पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध हैं. पुलिस मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. पूरे मामले की जांच करके आरोपी पति के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
https://johar36garh.com/national-news/kept-wandering-on-the-road-for-hours-carrying-his-wifes-head-whoever-saw-him-got-goosebumps-created-a-sensation-in-the-area/