मेघों की रिमझिम में मटकीफोड़ का उल्लास, मंदिरों में गूंजे भजन और सजी झांकियां

बांसवाड़ा

बांसवाड़ा जिले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। मंदिरों में दर्शन और सजाई गई झांकियां देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। वहीं रिमझिम बारिश के बीच मटकी फोड़ कार्यक्रम में जन ज्वार उमड़ा।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में मध्य रात्रि में जन्मोत्सव मनाया गया। घंट, घड़ियाल और शंख ध्वनि के बीच भगवान श्री कृष्ण के जयकारे लगाए गए। भगवान को माखन, मिश्री और पंजीरी का प्रसाद धराया गया। इससे पहले शाम से ही मंदिरों में भगवान की झांकियां सजाई गई। शहर के पीपल चौक से रघुनाथ मंदिर, रूप चतुर्भुज मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री नृसिंह मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर आदि में सजाई झांकियां देखने लोग उमड़े।

मटकीफोड़ में दिखा गोविंदाओं का उत्साह
कृष्ण जन्मोत्सव से पूर्व शहर में विभिन्न स्थानों पर मटकी फोड़ का आयोजन किया गया जिसमें गोविंदाओं का उत्साह देखते ही बना। मटकी फोड़ का मुख्य कार्यक्रम कुशल बाग मैदान में हुआ। कन्हैयालाल स्मृति ट्रस्ट की ओर से हुए इस आयोजन में जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश भारद्वाज, विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय पदाधिकारी रामस्वरूप महाराज, बड़ा रामद्वारा के संत रामप्रकाश महाराज, सिख समाज के ज्ञानी बटर अतिथि मंचासीन रहे। ट्रस्ट के संरक्षक पूर्व मंत्री भवानी जोशी ने स्वागत किया। इसके बाद शहर की 15 टोलियों ने एक-एक कर मटकियां फोड़ी। इधर, ग्राम पंचायत खमेरा व भगोरों का खेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में आसपास के गांवों के ग्रामीण उमड़े। भगोरों का खेड़ा के युवाओं ने पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ी और विजय जुलूस निकाला गया। सुरक्षा व यातायात को लेकर खमेरा थाना पुलिस की ओर से माकूल व्यवस्था रही।

 

Join WhatsApp

Join Now