उत्तर प्रदेश आगरा में एक महिला इंस्पेक्टर को उसके प्रेमी इंस्पेक्टर के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया. इसके बाद दोनों की जमकर पिटाई की गई. महिला इंस्पेक्टर आगरा के सिटी जोन के एक थाने की प्रभारी हैं और उसका प्रेमी भी पुलिस इंस्पेक्टर है. घटना थाने के पीछे बने सरकारी आवास के पास हुई, जहां काफी देर तक हाइ वोल्टेज ड्रामा चला. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मारपीट करने वालों को हिरासत में लिया. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई और महिला इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया.
महिला इंस्पेक्टर के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा
रकाबगंज थाने के पीछे पुलिस के सरकारी आवास बने हुए हैं, जहां थाना प्रभारी शैली राणा रहती हैं. शनिवार दोपहर बाद आधा दर्जन से अधिक लोग उनके मकान पर पहुंचे. दरवाजा खुलवाने पर कमरे में शैली राणा के साथ पवन कुमार नामक पुलिस इंस्पेक्टर मौजूद थे. लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की, जिससे वहां हंगामा मच गया. शोर सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.
झूठ बोल कर आया था इंस्पेक्टर
थाने से भी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मारपीट करने वालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और दोनों इंस्पेक्टर्स की पिटाई करते रहे. यह हाइ वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला.
मारपीट करने वालों पर दर्ज हुआ केस
मारपीट करने वाले लोग इंस्पेक्टर पवन कुमार के ससुराल वाले थे, जिनमें उसका बेटा और पत्नी शामिल थे. पत्नी ने बताया कि पवन घर से झूठ बोलकर आया था. वह मुजफ्फरनगर में तैनात है और प्रयागराज जाने की बात कहकर आगरा आया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
उत्तर प्रदेश : आगरा में महिला इंस्पेक्टर शैली राणा से मारपीट का मामला। महिला इंस्पेक्टर ने पुरुष इंस्पेक्टर पवन चौधरी की पत्नी सहित 6 फैमिली वालों पर मारपीट की FIR कराई। महिला इंस्पेक्टर को छुड़ाने की बजाय “तमाशा” देखने पर 8 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए। pic.twitter.com/hp4Nak350F
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 4, 2024