बारात के समय आ धमका प्रेमी : शादी का सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है, जिसमें दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर बारात ले जाने को तैयार है. तभी अचानक एक शख्स सीन में आ टपकता है और घोड़ी के आगे नाचने लगता है. ये शख्स ऐसा नाच रहा है जैसे वो घोड़ी का कोई पुराना यार हो. लोग इसे देखकर हैरान हैं कि ये क्या माजरा है, और वीडियो को बार-बार देख रहे हैं.
प्रेमी ने शादी में किया तमाशा
बारात के समय आ धमका प्रेमी : वीडियो में साफ दिख रहा है कि दूल्हा घोड़ी पर सजा-धजा बैठा है, लेकिन सारा ध्यान उस शख्स ने चुरा लिया. वो घोड़ी के आगे नाच रहा है, कभी उसके पैरों के नीचे लेट रहा है तो कभी ताल से ताल मिला रहा है. मजेदार बात ये है कि घोड़ी भी उसके साथ कदम मिलाती दिख रही है, जैसे दोनों में कोई गहरा कनेक्शन हो. ऐसा लग रहा है मानो घोड़ी को भी ये डांस पसंद आ रहा हो. ये नजारा देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.
बारात के समय आ धमका प्रेमी : इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर horse_lover_official__786 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इसे 65 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 5 लाख से ज्यादा ने लाइक किया है. लोग कमेंट में लिख रहे हैं कि “ये तो सच्चा प्यार है” और “जानवरों की वफादारी इंसानों से कहीं ज्यादा है.” कुछ ने तो दिल वाले इमोजी बरसाए, तो कुछ ने कहा कि “डांस तो जबरदस्त है.” ये वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि लोग इसे अपने दोस्तों को शेयर किए बिना रह नहीं पा रहे.
शादी में आया अनोखा ट्विस्ट
बारात के समय आ धमका प्रेमी : शादियों में आमतौर पर दूल्हा-दुल्हन या बारातियों के डांस वायरल होते हैं, लेकिन इस बार घोड़ी और एक अनजान शख्स ने सारी लाइमलाइट ले ली. ये वीडियो बाकी शादी के वीडियो से बिल्कुल अलग है, क्योंकि इसमें इंसान और जानवर की जुगलबंदी देखने को मिली. लोग मजाक में कह रहे हैं कि दूल्हे से ज्यादा तो घोड़ी का “प्रेमी” फेमस हो गया. ये वाकया शादी को यादगार बना गया और सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया.
काॅलेज के 12 कर्मचारियों ने मांगी इच्छा मृत्यु, राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा आवेदन, 33 माह से नहीं मिला वेतन