प्रेमिका को बुलाया मिलने फिर प्रेमी ने चाचा संग मिलकर किया गैंगरेप, शिकायत के बाद दोनों गिरफ्तार : बिलासपुर जिला में युवक ने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया। उसके भरोसे में आकर युवती उसके घर पहुंची, तब युवक ने अपने चाचा के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। उनके चंगुल से छूटकर युवती ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
इसे भी पढ़े :-पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना, पैसा होगा दोगुना, 1000 से कर सकते हैं शुरू
दरअसल, तोरवा क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती और देवरीखुर्द के सतबहनिया मंदिर के पास रहने वाले राजऋषि सिंह (32) के बीच दोस्ती थी। दोनों आपस में बातचीत करते थे। फिर युवक ने उससे प्यार का इजहार किया। युवती भी उसकी बातों में आ गई। युवक ने उसके साथ शादी करने का वादा किया था।
इसे भी पढ़े :-सूटकेस में मिली महिला की सिर कटी लाश, बदन पर कपड़े भी नहीं, बंधे थे दोनों हाथ और पैर, तफ्तीश में जुटी पुलिस
युवती अपने प्रेमी राजऋषि के भरोसे में आ गई। युवक ने उससे मिलने बुलाया और शादी की बात करने का झांसा दिया। युवक की बातों में आकर युवती उसके साथ चली गई। युवक उसे लेकर अपने चाचा सुरेंद्र कुमार सिंह (56) के घर नहरपारा सफेद खदान गया। जहां युवक ने साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद उसके चाचा ने भी दुष्कर्म किया। किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भागी युवती ने पूरे मामले की शिकायत तोरवा थाने में की। गैंगरेप का मामला सामने आने पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने राजऋषि और उसके चाचा सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।