CG : कोटा में मेडिकल छात्रा की हत्या का हुआ खुलासा : रिलेशन नहीं रखने से था युवक नाराज़, हत्या से पहले किया रेप

बिलासपुर से राजस्थान के कोटा में मेडिकल की तैयारी करने गई 17 साल की स्टूडेंट के हत्यारे ने नया राज खोला है। आरोपी युवक की माने तो वह सुसाइड करने ही कोटा आया था। लड़की ने उससे बातचीत कम कर दी थी, इसके चलते वह नाराज था। उससे मिलने के बाद पता चला कि लड़की अब उससे कोई रिलेशन नहीं रखना चाहता और पढ़ाई में ध्यान देता चाहती है, तब उसने खुद के मरने की योजना बदल दी और उसकी हत्या का प्लान कर लिया। हत्या के पहले उसने लड़की से रेप भी किया था।

गुजरात के गांधीनगर से पकड़े गए आरोपी किशन ठाकुर (22 साल) ने पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी दी है। उसने पुलिस को बताया कि कोटा आने के पहले लड़की उससे बातचीत करती थी। लेकिन, यहां आने के बाद बातचीत कम कर दी थी। 4 जून को कोटा आया था और होटल में ठहरा था। उसने पांच जून को छात्रा को फोन किया और पहली और आखिरी बार मिलने बुलाया। लड़की उससे संबंध नहीं रखना चाहती थी।

See also  CG : श्री सीमेंट परियोजना के विरोध में उमड़ा जन सैलाब, बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण, पुलिस ने रोके रास्ते बरसाएँ डंडे

आरोपी किशन के पहली व आखिरी बार बुलाने पर लड़की उससे मिलने होटल पहुंच गई। लड़की को किशन अपने कमरे में ले गया। फिर उसे पहली और आखरी मुलाकात के बहाने इमोशनल ब्लैकमेलिंग कर उसके साथ रेप किया। इसके बाद 6 जून को उसने फिर स्टूडेंट को फोन कर मिलने बुलाया। इस दौरान उसने किराए पर स्कूटी ली और दबाव बनाकर उसे बैठाकर जंगल की ओर ले गया।


किशन ने उससे बातचीत बंद करने को लेकर उससे बात शुरू की। तब लड़की ने उससे साफ कह दिया कि वह यहां पढ़ाई में ध्यान दे रही है। इसलिए वह उससे रिलेशन नहीं रखना चाहती। बेहतर होगा कि तुम भी बातचीत बंद कर दो। लड़की की बातों को सुनकर किशन गुस्से में आ गया। उसने बातों में उलझाकर छात्रा को एक जगह बिठाया। फिर पीछे से एक बड़े पत्थर को उठाकर लड़की के सिर में हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी। किशन ने पत्थर उठाया और उसके चेहरे में दो बार वार किया, जिससे लड़की की मौत हो गई। इसके बाद वह खून से सने हाथ धोकर स्कूटी लेकर भाग निकला। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद किशन स्कूटी लेकर सीधे नयापुरा बस स्टैंड पहुंच गया। उसने स्कूटी मालिक को फोन कर वहां से स्कूटी ले जाने के लिए कहा। उसने अहमदाबाद के लिए वीडियो कोच बस का टिकट लिया। इस दौरान उसने अपने लिए एक जोड़ी कपड़े भी खरीदे। किशन ने स्लीपर कोच में कपड़े बदले। फिर गांधीनगर पहुंचने के बाद वह निश्चिंत होकर होकर घूमता रहा।

See also  अग्रवाल समाज आक्रोशित: महाराजा अग्रसेन पर टिप्पणी को लेकर थाने में सौंपा ज्ञापन

पुलिस पूछताछ में आरोपी किशन ने बताया कि वह BA थर्ड ईयर का स्टूडेंट है। गांधीनगर में एक छोटे से अस्पताल में नौकरी भी करता है। लड़की से ऑनलाइन चैटिंग और बातचीत के बाद वह उसे बहुत प्यार करने लगा था। उसके बातचीत कम करने से परेशान था। इसलिए उसके सामने सुसाइड करने के प्लान से वह कोटा आया था। लेकिन, छात्रा से मिलने और बात करने के बाद उसने इरादा बदल दिया और उसकी हत्या करने की योजना बना ली।