जांजगीर जिला के पामगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत लोहर्सी में जिस सरपंच पर विभिन्न प्रकार के भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर पंचों ने हराया था, उसने पुनः हुए उपचुनाव में भारी मतों से जीत हासिल कर ली | उसने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 669 के भारी अंतर से हाराया|
ग्राम पंचायत लोहर्सी में अविश्वास को लेकर भी काफी उथल-पुथल हुई थी, कई तारीखों के बाद अविश्वास पर मतदान हुआ था | जिसमें सरपंच कविता नरेंद्र तिवारी को एकतरफा हार मिली थी | लेकिन आज हुए उपचुनाव में आज पुनः जनता ने एक बार फिर उसी पर विश्वास जताया है | उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और भाजपा समर्थित प्रत्याशी गौरी कमल साहू को हराया है | कविता नरेंद्र तिवारी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी थे | आज हुए उपचुनाव गौरी कमल साहू को 724 वोट पड़े, जबकि कविता नरेंद्र तिवारी को 1693 वोट मिले|
