शख्स ने जहरीला सांप पकड़ा और पहनी हुई लुंगी में डाला और चल पड़ा, मौजूद लोग पड़ गए हैरत में

0
1093

सांप दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में से एक माने जाते हैं, जिन्हें बस देखने मात्र से ही लोगों की हालत खराब हो जाती है. जिंदा सांप के पास तो वैसे ही लोग नहीं फटकते, यहां तक कि मरे हुए सांप को भी अगर छूने को कह दिया जाए तो उसमें भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वैसे तो माना जाता है कि दुनियाभर में सांपों की 2 हजार से भी अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन सभी सांप जहरीले नहीं होते. कुछ ही ऐसे सांप होते हैं, जिनमें जहर पाया जाता है और ऐसे सांपों से दूर ही रहने में भलाई होती है. फिलहाल सोशल मीडिया पर सांप से ही जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है.

दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स जहरीले सांप से न सिर्फ खिलवाड़ करता नजर आता है, बल्कि बिना किसी डर-भय के उसे अपनी लुंगी में भी रख लेता है और आराम से वहां से चला जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सांप को पकड़ने के लिए तीन विदेशी लोग लगे हुए हैं. दो लोगों ने एक बोरे को अपने हाथों में पकड़ा हुआ है, जबकि तीसरा शख्स सांप को पकड़ कर उस बोरे में डालने की कोशिश करता है. वह जैसे-तैसे करके सांप को पकड़ लेता है और उसे बोरे में डाल देता है. इसके बाद एक दूसरे सीन में दिखाया जाता है कि एक भारतीय शख्स जहरीले सांप को पकड़ कर उसके साथ खिलवाड़ करता है और बाद में उसे अपनी पहनी हुई लुंगी में ऐसे डाल लेता है जैसे कोई खिलौना रखा हो. उसे जरा भी इस बात का डर नहीं लगता कि अगर सांप काट लेगा तो क्या होगा.

यह सच में रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @HasnaZarooriHai नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘दुनिया बनाम भारत’. महज 43 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 22 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.