पामगढ़ : डूबने से व्यक्ति की मौत, नहाने के लिए लगाई थी डुबकी

जांजगीर जिला के पामगढ़ में नहाने के लिए डबरीनुमा तालाब में उतरे व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के बाद परिजनों को सौंप दिया है| घटना ग्राम कुटराबोड़ की है |

पुलिस थाना एएसआई शिव चंद्रा बताया की ग्राम कुटराबोड निवासी नंदकिशोर गढ़ेवाल पिता भोला राम उम्र 45 साल अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी आज दोपहर 12 बजे के पास घर बने डबरीनुमा तालाब में नहाने के लिए गए थे | पति तालाब में नहाने के लिए डुबकी लगाई, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आने पर वह पानी में उतरी, तब वह अंदर बदहवास पड़ा था | जिसे वह तालाब से बाहर निकाला और आवाज लगाई | आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे और उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे | जहाँ डॉक्टरों ने उसे परिक्षण उपरांत मृत घोषित कर दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है |

See also  सवा करोड़ घूस लेते तहसीलदार गिरफ्तार, 28 एकड़ जमीन का सेटलमेंट कराने के लिए ली थी रिश्वत