जांजगीर जिला के एक ग्राम पंचायत से पूरा खेल मैदान गायब है। स्कूल का बाउंड्री वॉल की राशि आहरण के बावजूद कार्य अप्रारंभ है। जबकि कागजों में यह सब है लेकिन धरातल में कुछ नहीं। यह मंजर देखकर जांच अधिकारी की हैरत में पड़ गए। दरअसल मामला जांजगीर जिला की बलौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नवापारा (ख) का है।
पंचायत के इस भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व पंच मोरिश भारद्वाज ने जनदर्शन मैं कलेक्टर के सामने उपस्थित होकर 6 बिंदुओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद जनपद पंचायत बलौदा से जांच अधिकारी ग्राम पंचायत पहुंचे। जहां ग्राम पंचायत सचिव जगदीश खांडे और शिकायतकर्ता मोरिश भारद्वाज सहित वर्तमान पंचायत सचिव और सरपंच एवं पंचों के साथ मौके पर टीम पहुंची। जहां खेल मैदान को बताया गया वहां पर एक ईंट भी नहीं रखी गई थी। यह देखकर जांच अधिकारियों के होश उड़ गए। पंचायत का आश्रित ग्राम लेवाई में स्वीकृत 10 लाख का खेल मैदान का पूरा राशि निकाला जा चुका है धरातल में कोई काम हुआ ही नहीं। शिक्षा मद से 5 लाख का एवं आदर्श ग्राम का 7 लाख का स्कूल के बाउंड्री वॉल का भी निरीक्षण किया गया किंतु वहां पर बाउंड्री वॉल जांच अधिकारियों को नहीं मिला जबकि दोनों अहाता का राशि 40% आहरण 4 वर्ष पूर्व ही कर चुका है जबकि अभी तक कोई काम धरातल में चालू हुआ ही नहीं। इसी तरह अन्य काम भी पूरे अधूरे एवं अप्रारंभ मिले।
जांच अधिकारी नितेश देवांगन (सहायक विकास अधिकारी बलौदा) ने बताया कि मोरिश भारद्वाज द्वारा जनदर्शन में 6 बिंदुओं पर शिकायत दर्ज कराई थी। आदर्श ग्राम योजना शिक्षा योजना मत सहित कई निर्माण कार्यों की राशि निकाल ली गई है लेकिन कार्य अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है। कलेक्टर के निर्देश पर जनपद पंचायत सीईओ रोहित नायक में चार सदस्य टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया था। इसके बाद अधिकारी अपनी जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगे।