जब भी इन्वेस्टमेंट की बात हो तो हमें ऐसे ऑप्शन की तलाश होती है जहां हमारा पैसा सेफ भी रहे और कम से कम वक्त में बढ़ता दिखे। पहले सिर्फ शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, प्रॉपर्टी, गोल्ड में इन्वेस्टमेंट की बात होती थी। कुछ साल पहले क्रिप्टो मार्केट भी बढ़िया ऑप्शन के तौर पर उभरी, जहां कई गुना रिटर्न मिला। लेकिन यह डिजिटल करंसी है। यहां लंबे समय (करीब 18 महीने) से आ रही गिरावट ने अब निवेशकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्रिप्टो मार्केट में पैसा लगाएं या नहीं? अगर लगा दिया है तो यहां रुके रहें या यह वक्त किसी दूसरी जगह पैसा निवेश करने का है?
जब दुनियाभर में गिरावट आई हो तो वजह भी बड़ी होती है। एक्सपर्ट कहते हैं कि यह गिरावट किसी एक वजह से नहीं आई। इसके पीछे कई कारण हैं। कोरोना के बाद जब बाजार में पैसा कम था तो आरबीआई ने बाजार में पैसे का लेन-देन बढ़ाने के लिए ब्याज दरें घटा दी थीं। लेकिन लोगों के पास पैसा होता है तो सामान महंगा होने लगता है। महंगाई पर काबू पाने के लिए आरबीआई ने ब्याज दरें बढ़ानी शुरू की हैं। इसके अलावा रूस और यूक्रेन के बीच जंग होने का पूरी दुनिया के बाजारों पर असर पड़ा है। उससे कच्चे तेल के दाम भी बढ़े हैं। तेल महंगा होता है तो महंगाई भी ज्यादा हो जाती है। शेयर मार्केट की तरह किप्टो में भी जब तेजी का दौर (बुल साइकल) आता है तो हर तरफ बहुत पॉजिटिविटी दिखती है। नंबर बढ़ते हुए दिखते हैं तो लोग रिस्क ले लेते हैं। वहीं जब मंदी (बेयर साइकल) हो तो लोग पैनिक करने लगते हैं। इस वक्त यहां यही दौर चल रहा है। निवेशक अपना पैसा सेफ जगह लगाना चाहते हैं।
अब क्या करें निवेशक?
निवेश के नजरिये में लॉन्ग टर्म के लिए पैसा रखने पर ही ज्यादा फायदा होता है। यही बात क्रिप्टो पर भी लागू होती है लेकिन यहां लॉन्ग टर्म का मतलब डेढ़ से 2 साल है। एक्सपर्ट कहते हैं कि क्रिप्टो मार्केट में हाइप और सेंटिमेंट भी जुड़े होते हैं। क्रिप्टो का बाजार अगर तेजी से बढ़ता है तो तेजी से गिरता भी है। इसलिए फिलहाल बेशक मंदी का दौर है लेकिन जब यह बढ़ेगा तो भी सबसे आगे होगा। बिटकॉइन के केस में लोग देख चुके हैं कि बाउंस बैक आता है। यह नए दौर का निवेश है। इसलिए अगर इससे जुड़े हुए हैं तो कुछ वक्त के लिए रुक सकते हैं। फिलहाल यह किस स्तर पर जाएगा, यह कहना मुश्किल है। क्रिप्टो करंसी के ट्रेडर चाहे मार्केट गिरे या चढ़े अपना मुनाफा निकाल ही लेते हैं। ये रोजाना ट्रेड करते हैं तो उन्हें बहुत-सी चीजों की जानकारी हो जाती है और वे रिस्क भी उठा लेते हैं। लेकिन निवेशकों को यह बात समझनी होगी कि क्रिप्टो मार्केट ऐसी जगह नहीं है जहां आप बहुत तेजी से अमीर हो जाते हैं। कोशिश करें और लॉन्ग टर्म के लिए सोचें।
गिरावट में पैसा लगाएं या निकालें?
क्रिप्टो के एक्सपर्ट कहते हैं कि इन दिनों बेयर साइकल चल रहा है तो सारी क्रिप्टो करंसी डिस्काउंट पर मिल रही हैं। लगाने के लिए पैसा है तो यहां पैसा लगा सकते हैं ताकि जब फुल साइकल यानी तेजी आए तो इसका फायदा उठा सकें। टॉप की क्रिप्टो करंसी में बिटकॉइन और इथेरियम सबसे आगे हैं। हालांकि इथेरियम में आनेवाले महीनों में कुछ तकनीकी बदलाव हो सकते हैं। हो सकता है, उससे भी कीमतें घट या बढ़ जाएं।
टैक्स लगेगा तो क्या क्रिप्टो में निवेश करें?
इस साल 1 अप्रैल से वर्चुअल डिजिटल एसेट (VDA) यानी क्रिप्टो एसेट पर 30 फीसदी टैक्स भी लगने लगा है। इसका मतलब क्रिप्टो करंसी बेचने पर फायदा होता है तो 30 फीसदी टैक्स सरकार को देना होगा। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि किसी ने 1000 रुपये में क्रिप्टो करंसी खरीदी और 1200 रुपये में बेच दी तो उस पर 200 रुपये का मुनाफा हुआ। इस पर 30 पर्सेंट के हिसाब से 60 रुपये टैक्स देना होगा। यह साल के अंत में हुए मुनाफे पर ही देना होगा। एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर मुनाफा हो रहा है तो टैक्स देने में हिचकिचाहट न करें। वैसे क्रिप्टो पर 1 जुलाई से TDS भी लगेगा।
निवेश के दूसरे ऑप्शन क्या हैं
फाइनैंस से जुड़े एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर क्रिप्टो से पैसा निकाल रहे हैं तो इस वक्त डेट फंड में लगाएं। वहां 15 कैटिगरी होती है- इसमें शॉर्ट टर्म, लिक्विड फंड, कॉरपोरेट बॉन्ड फंड्स आदि शामिल हैं। ये आनेवाले वक्त में एफडी आदि से अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। इन दिनों जब इन्टेस्ट रेट ज्यादा है तो डेट फंड में पैसा इसलिए भी लगा सकते हैं क्योंकि वहां पैसा सेफ रहेगा और धीरे-धीरे बढ़ेगा। जब सही वक्त होगा तो इक्विटी मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
ये 3 बातें नहीं डूबने देंगी पैसे
-रिसर्च का फंडा सीखें: सिर्फ यूट्यूब विडियो या इन्फ्लुएंसर्स की बात सुनकर पैसे का निवेश न करें। डू योर ऑन रिसर्च (DYOR) का फंडा अपनाएं, यानी अपनी रिसर्च खुद करें। थोड़ी मेहनत करें और उस क्रिप्टो करंसी की कंपनी और फाउंडर्स के बारे में जानें जिसमें आप पैसा निवेश करना चाहते हैं। कई बार निवेशक पहले से स्थापित हो चुकी कंपनी को छोड़कर उस कंपनी में पैसे निवेश कर देते हैं जो नई है और ज्यादा मुनाफे का वादा करती है। ऐसे में भारी नुकसान हो जाता है। क्रिप्टो में निवेश कर रहे हैं तो यूटिलिटी बेस्ट क्रिप्टो करंसी पर भरोसा कर सकते हैं।
-पोर्टफोलियो में विविधता रखें: अपने पोर्टफोलियो को कम से कम 10 जगह बांटें, जैसे इक्विटी, बॉन्ड्स, गोल्ड, क्रिप्टो और पोस्ट ऑफिस स्कीम आदि। पैसे का निवेश एक ही जगह न करें। क्रिप्टो में पैसा बनता दिखे तो सारी जमा पूंजी वहीं न लगाएं। अपने पोर्टफोलियो में से 1 से 5 पर्सेंट ही क्रिप्टो में लगाएं। फंडामेंटली मजबूत कंपनी चुनें।
-एकमुश्त न करें निवेश : अगर 1 लाख रुपये हैं तो एक बार में इन्वेस्ट न करें। कम से कम 5 से 10 बार में लगाएं। अगर क्रिप्टो या शेयर्स में ट्रेडिंग करते हैं तो जितनी आसानी से मुनाफा होगा उतनी ही तेजी से नुकसान भी हो सकता है।
जब लगाएं क्रिप्टो में पैसा
नकली क्रिप्टो एक्सचेंज और फर्जी कंपनियों से बचें। coinmarketcap.com पर देख सकते हैं कि क्रिप्टो की कौन-सी कंपनियां हैं और उनकी कौन-सी करंसी है। जहां तक क्रिप्टो एक्सचेंज की बात है तो coinDCX , WazirX और Coinswitch kuber पर जा सकते हैं। CoinDCX में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (पॉलिसी) मनहर गेरग्रट के मुताबिक किप्टो मार्केट में भी जब तेजी का दौर (बुल साइकल) आता है तो पॉजिटिविटी दिखती है। वहीं जब मंदी (बेयर साइकल) हो तो लोग पैनिक करने लगते हैं। इस वक्त यहां यही दौर चल रहा है।
क्या कहते हैं जानकार
sportzchain के सीईओ और फाउंडर सिद्धार्थ जायसवाल ने कहा कि जो लोग लॉन्ग टर्म के लिए सोचते हैं वे फायदा उठा सकते हैं। क्रिप्टो मार्केट ऐसी जगह नहीं है जहां आप बहुत तेजी से अमीर हो जाते हैं। यहां डेढ़ से दो साल के लिए सोचें। सर्टिफाइड फाइनैंशनल प्लानर प्रो तारेश भाटिया के मुताबिक क्रिप्टो आम इन्वेस्टर्स के लिए नहीं है। अगर किसी का बिजनेस विदेश से चलता है और उसे क्रिप्टो में पेमंट करनी हो, साथ ही वह रिस्क ले सकता हो तो क्रिप्टो में पैसा लगा सकता है।(Ajency)