दुष्कर्म पीडिता ने वापस नहीं लिया केश, आरोपी ने युवती को फरसे से काटा, 20 से अधिक किए वार 

0
17

रेपिस्ट आरोपी ने दुष्कर्म पीड़ित युवती के केस वापस नहीं लेने और बयान नहीं बदलने को लेकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया.कोटपूतली बहरोड़ जिले में हुई यह घटना हुई. युवती पर फरसे से आरोपी राजेंद्र यादव ने 20 से ज्यादा वार किए. इस वजह से युवती को कई गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि  कुछ महीनों पहले हमलावर राजेंद्र यादव ने पीड़ित युवती के साथ दुष्कर्म  किया. जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया. पिछले साल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा. आरोपी को दो महीने बाद जमानत मिली.

जेल के बाहर आने के बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी. जिसमें उसने पीड़िता को कहा कि केस वापस ले ले या बयान बदल दें वरना वह पीड़िता को जान से मार देगा. पीड़िता ने ऐसा कुछ नहीं किया और शनिवार 24 फरवरी की शाम को प्रागपुरा थाने के ठीक सामने युवती पर जानलेवा हमला हुआ. आरोपी ने पीड़िता को फरसे से तो काटा ही साथ ही उसे गोली भी मारी. पीड़िता जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है.

बाताया जा रहा है कि आरोपी युवक राजेंद्र यादव कई नेताओं का करीबी है. जानकारी सामने आई है कि आरोपी पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र यादव और पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल हुआ है. आरोपी की सार्वजनिक समारोह में बड़े नेताओं के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पेज पर मिली है. आरोपी के कई फोटो कांग्रेस के साथ बीजेपी के कई नेताओं के साथ भी वायरल हो रहे हैं. इसमें भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह का नाम भी है. इतना ही नहीं कुछ पुलिस इंस्पेक्टर के साथ आरोपी के फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.