JJohar36garh News। बेंगलुरु में एक व्यापारी को अपने पिता से पैसा मांगना भारी पड़ गया। पिता अपने बेटे के पैसा मांगने के कारण ग़ुस्से से आग बबूला हो गया। और अपने बेटे को आग के हवाले कर दिया। आग के लपेटों में घिरे बेटे ने भागकर अपनी जान बचाई।
निर्दयी पिता की हरकत मोहल्ले में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।वीडियो में देखा जा सकता हैं कि बेटा घर के अंदर से निकलता है। जिसके पीछे-पीछे उसका पिता भी निकलता है। और माचिस की तीली जला कर युवक के ऊपर फेंक देता है। जिससे युवक आग के लपेटों में घिर जाता है। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि पिता ने घर के अंदर में ही बेटे के ऊपर कुछ ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया था। जिस वजह से माचिस की तिल्ली फेंकते ही युवक बुरी तरह जलने लगा।
खुद को आग से बचाने के लिए युवक ने दौड़ लगा दी। जिसके बाद मोहल्ले वालों ने आग बुझा कर उसकी जान बचाने की कोशिश की। युवक आग में जलकर गंभीर रूप से हताहत हो गया था। जिसे इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जो अस्पताल में 2 दिनों तक मौत से लड़ता रहा लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया हैं।
A shocking incident has come to light from Bengaluru where a father set his son on fire. The incident is said to have happened on April 1st.
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) April 7, 2022
Surendra, a businessman & resident of #Bengaluru set his son Arpit on fire over financial issues.#Karnataka #Bangalore #DisturbingVisuals pic.twitter.com/c7A178RyoU