निर्दयी पिता ने बेटे को लगाई आग, दो दिन तड़पने के बाद हुई मौत

JJohar36garh News। बेंगलुरु में एक व्यापारी को अपने पिता से पैसा मांगना भारी पड़ गया। पिता अपने बेटे के पैसा मांगने के कारण ग़ुस्से से आग बबूला हो गया। और अपने बेटे को आग के हवाले कर दिया। आग के लपेटों में घिरे बेटे ने भागकर अपनी जान बचाई।

निर्दयी पिता की हरकत मोहल्ले में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।वीडियो में देखा जा सकता हैं कि बेटा घर के अंदर से निकलता है। जिसके पीछे-पीछे उसका पिता भी निकलता है। और माचिस की तीली जला कर युवक के ऊपर फेंक देता है। जिससे युवक आग के लपेटों में घिर जाता है। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि पिता ने घर के अंदर में ही बेटे के ऊपर कुछ ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया था। जिस वजह से माचिस की तिल्ली फेंकते ही युवक बुरी तरह जलने लगा।

खुद को आग से बचाने के लिए युवक ने दौड़ लगा दी। जिसके बाद मोहल्ले वालों ने आग बुझा कर उसकी जान बचाने की कोशिश की। युवक आग में जलकर गंभीर रूप से हताहत हो गया था। जिसे इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जो अस्पताल में 2 दिनों तक मौत से लड़ता रहा लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया हैं।

See also  सपा प्रमुख अखिलेश यादव का सवाल, आतंकी हमलों को रोकने के लिए क्या कर रही सरकार?