रोबोट की दूसरी कोशिश बीच में रुका, सुरंग की खुदाई, आया बड़ा पत्थर, 10 से 12 घंटे लगने का अनुमान

0
4138

बच्चे को बचाने के लिए गुजरात से रोबोटिक्स इंजीनियर महेश अहीर मौके पर पहुंचे हैं। महेश ने अपने लैपटॉप से रोबोट को कंट्रोल कर नीचे उतारा, लेकिन उसे फिर बाहर निकाल लिया गया। रोबोट से मिली जानकारी के हिसाब से बदलाव किया जा रहा है। कुछ सामान की खरीदारी के लिए बाजार भेजा गया था। इसके बाद फिर से रोबोट को अंदर डालने का प्रयास किया गया, लेकिन रोबोट बच्चे को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाया। शाम को दोबारा रोबोट उतारने का प्लान बच्चे के संभवत: सोने की वजह से टाला गया।

इधर, बोरवेल के बगल में रविवार की शाम 50 फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा खोद लिया गया। वहां से राहुल 9 मीटर दूर है। उस तक पहुंचने के लिए सुरंग की खुदाई भी शुरू हो गई, लेकिन बीच में बड़ी चट्टान आ गई। अब सुरंग दूसरी जगह से बना रहे हैं जिसमें 10 से 12 घंटे लगने का अनुमान है।

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/first-attempt-to-take-out-through-robot-failed/