मैनचेस्टर टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड ने दो विकेट पर बनाए 225 रन

मैनचेस्टर

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दूसरा दिन (24 जुलाई) का खेल समाप्त हो चुका है. इंग्लैंड का स्कोर स्टम्प तक दो विकेट के नुकसान पर 225 रन है. ओली पोप 20 और जो रूट 11 रन पर नाबाद हैं. इंग्लैंड की टीम पहली पारी के आधार पर 133 रन पीछे है और उसके 8 विकेट शेष हैं.

मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए. भारत के लिए पहली पारी में ऋषभ पंत अर्धशतक (54 रन) जड़ने में सफल रहे. इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने पांच विकेट झटके. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल इंग्लिश टीम 2-1 से आगे है. ऐसे में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' जैसा है. अगर भारतीय टीम यह टेस्ट हारती है तो इंग्लैंड सीरीज अपने नाम कर लेगा.

See also  डब्ल्यूटीए फाइनल्स : ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता झेंग फाइनल में, क्रेजिकोवा को हराया

भारत की तरह मेजबान इंग्लैंड की भी पहली पारी में शुरुआत शानदार रही. बेन डकेट और जैक क्राउली ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 166 रनों की पार्टनरशिप की. डकेट ने इस दौरान 7 चौके की मदद से 46 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. वहीं क्राउली ने 73 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की, जिसमें 9 चौके शामिल रहे. इस शतकीय पार्टनरशिप को रवींद्र जडेजा ने तोड़ा. जडेजा ने जैक क्राउली को चलता किया, जिन्होंने 84 रन बनाए. फिर अंशुल कम्बोज ने डकेट को 94 रनों के निजी स्कोर पर आउट करके अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया. यहां से जो रूट और ओली पोप ने दूसरे दिन के खेल में भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.

जख्मी ऋषभ पंत की एंट्री पर मैदान में जमकर बजीं तालियां

भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के बावजूद भारत की पहली पारी में दोबारा बैटिंग के लिए उतरे. ऋषभ को टेस्ट मैच के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लग गई थी. तब उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था. अब ऋषभ इंजरी के बावजूद जैसा हौसला दिखाया है, वो काबिले तारीफ है.

See also  प्रगनानंद ने उज्बेकिस्तान में जीता खिताब, आनंद ने सराहा

ऋषभ पंत जब दोबारा बैटिंग करने उतरे तो उन्होंने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान को चूमा. वो थोड़ा इमोशनल भी नजर आए. दूसरी ओर मैदान पर मौजूद दोनों टीमों के ही सपोर्ट्स ने तालियां बजाकर इस स्टार बल्लेबाज का स्वागत किया. ऋषभ पंत की ग्रैंड एंट्री से दर्शक खुशी से झूम उठे.

ऋषभ पंत को लेकर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अपडेट दिया था कि वो अब इस मुकाबले में विकेटकीपिंग करते नजर नहीं आएंगे. वो जरूरत पड़ने पर ही बैटिंग करने उतरेंगे. अब पंत ने पहली पारी में शार्दुल ठाकुर का विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरने का फैसला किया.

बीसीसीआई ने क्या कहा?
बीसीसीआई की ओर से कहा गया, 'मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत इस मैच में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं. चोट के बावजूद ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम से जुड़ गए हैं और टीम की जरूरतों के मुताबिक बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे.'

See also  जिंदल स्टील के एथलीट्स गुरजोआत सिंह खंगुरा और राइज़ा ढिल्लों ने 68वीं राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग चैंपियनशिप में राष्ट्रीय खिताब जीतकर रचा इतिहास

ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर चोट लग गई थी. तब पंत 37 रन पर बैटिंग कर रहे थे और वो गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश कर रहे थे. चोट इतनी गंभीर थी कि पंत को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. पंत अब 6 हफ्ते के लिए क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रह सकते हैं.