जांजगीर जिला के पामगढ़ के नगर पंचायत खरौद में कुछ पहले मिले किशोरी के कंकाल का राज पुलिस ने खोल दिया है| हत्या के आरोप में पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार किया है| आरोपी ने दुष्कर्म में नाकाम होने के बाद किशोरी का मुँह और गला दबाकर हत्या कर दी थी| जिसके बाद शव को बोरे में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया था | फ़िलहाल शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है|
मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अनिल सोनी ने पत्रकारवार्ता में बताया की आरोपी दुकानदार परदेशी लाल पंकज उम्र 62 साल बालको का रिटायर्ड कर्मचारी है | आरोपी की आदत पहले ही ख़राब थी | जिसकी वजह से उसके परिवार के लोग उसके साथ नहीं रहते थे | वह कपुरतालाब के पास घर बनाकर अकेले ही रहता था | आरोपी तालाब में आने-जाने वाली महिलाओं को अश्लील इशारे करता था, जिससे मोहल्लेवासी त्रस्त थे| 29 जून की शाम किशोरी बिस्किट खरीदने दुकान गई हुई थी | आरोपी उसे बिस्किट देने के बहाने कपुरताल तालाब स्थित अपने सुनसान मकान में लेकर गया | वहा किशोरी के साथ जबदस्ती करने लगा | चिल्लाने पर आरोपी ने उसके मुँह और गला को दबा दिया | जिससे उसकी मौत हो गई | जिसके बाद आरोपी ने ठिकाने लगाने के लिए शव को बोरे में भर दिया और सील दिया| आरोपी उस बोर को जोवरा तालाब किनारे बेशरम की झाड़ियों में फेंक दिया| और किशोरी की चड्डी और चप्पल को बोरी में भर के अपने घर के पास छुपा दिया था | जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है |