अपने बच्चे के लिए नाग सांप से भीड़ गई चुहिया, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

0
2325

कहते ही दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा मां होती है। जो अपने बच्चों को बचाने के लिए बड़े से बड़े खतरे को खिलाफ खड़ी हो जाती है। अपने बच्चे को बचाने के लिए मां बड़े से बड़ा जोखिम उठाकर उसे सुरक्षित करने की हरसंभव कोशिश करती है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक चुहिया अपने बच्चे को बचाने के लिए कोबरा से भिड़ जाती है। वह कोबरा से तब तक लड़ती है जब तक कि नाग उसे बच्चे को छोड़ नहीं देता।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काला नाग चूहे के बच्चे को मुंह में दबा कर भाग रहा है। चुहिया सांप का पीछा कर रही है। वह बार-बार सांप की पूंछ को काटने की कोशिश कर रही है। वहीं कोबरा भी उस पर पलटवार कर रहा है। लेकिन चुहिया हिम्मत नहीं हार रही है। वह फिर से जाकर काले नाग पर हमला कर रही है। इस दौरान सांप चूहे के बच्चे को मुंह में दबाकर तेजी से भागने की कोशिश कर रहा है।

लेकिन चुहिया उसे छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही है। लगातार चुहिया के हमलों से कोबरा के हौंसले पस्त हो जाते हैं। कोबरा चुहिया के बच्चे को सड़क पर छोड़कर भाग खड़ा होता है। लेकिन चुहिया उस सांप को सबक सिखाने का ठान लेती है। बच्चे को छोड़कर छाड़ियों में भाग रहे कोबरा का चुहिया पीछा करती है और उस नाग को काफी दूर तक खदेड़ देती है। जिससे वह वापस उसके बच्चों के पास आकर फिर से हमला ना कर सके

जब चुहिया सांप को खेदड़ रही होती है तो उसका चूहा का बच्चा काफी देर कर सड़क पड़ा रहता है और फिर थोड़ी देर बाद फुदकना शुरू कर देता है। तब तक चुहिया सांप को खदेड़कर वापस आ जाती है और अपने बच्चे को प्रोटेक्ट करने करने की कोशिश कर रही होती है। इसके चुहिया अपने बच्चे को मुंह में दबाकर उसे अपने सुरक्षित ठिकाने पर ले जाती है। वीडियो को ट्विटर समेत कई प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स चुहिया की दिलेरी के कायल हो गए हैं। एक यूजर्स ने ट्वीट कर लिखा कि, माँ दुनिया की सबसे बड़ी ताकत होती है। वहीं एक यूर्जस ने लिखा कि, आप कैसे ये सुनिश्चित कर रहे हो कि वो माँ ही है, बाप भी हो सकता है। बाप इज अंडर रेटेड। एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि, आज पता चला इंसान छोड़कर जानवर पक्षी कीड़े मकोड़ों में ममता होती है ममता की तारीफ मत पूछ चिड़िया सब से लड़ लेती है आज चिड़िया की जगह छुआ है।

लोगों ने चुहिया मां कि बहादुरी की सराहना कि साथ ही कुछ लोगों ने इस बात का डर जताया कि अगर सांप ज़हरीला था वो बच्चा अभी तो बच गया लेकिन ज्यादा देर तक रह पाना मुमकिन नहीं होगा। हीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सांप को ऐसे कभी डरते हुए नहीं देखा है।