देश में गरीब लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही हैं। इसी सिलसिले में केंद्र सरकार ने साल 2015 में एक बेहद ही महत्वाकांक्षी योजना को शुरू किया। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना है। स्कीम के अंतर्गत गरीब लोगों को भारत सरकार मकान निर्माण करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।
इसके अलावा कई राज्य सरकारें भी गरीब लोगों के आवास के लिए योजना का संचालन कर रही हैं। इसी सिलसिले में आज हम आपको हरियाणा सरकार की एक बेहद ही शानदार योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम अंबेडकर नवीनीकरण योजना है। इस स्कीम के अंतर्गत मकान की मरम्मत के लिए राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 80 हजार रुपये प्रदान कर रही है। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं उस प्रक्रिया के बारे में, जिसकी मदद से आप इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं।