बिलासपुर जिला का इस शिक्षक ने छत्तीसगढ़ को कलंकित कर दिया| अब तक तो केवल शराब पीकर या फिर बंद स्कूल में जाम झलकाते देखें हैं, लेकिन इस शिक्षक ने तो सारी हदे पार कर दी है| शिक्षक ने चल रहे स्कूल में शराब लेकर पहुंचा| साथ में चखना भी रखा था| उसे बकायदा ठाठ से ऑफिस में लेकर गया और अपने टेबल में रखा| फिर डिस्पोजल में डालकर पी भी गया| जबकि ऑफिस में महिला शिक्षिका सामने बैठी थी| जब पत्रकार ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसे भी पिने का ऑफर देने लगा| साथ ही कही भी शिकायत करने की बात करने लगा| विडियो सामने आने के बाद तत्काल शिक्षक पर कार्यवाही की गई|
दरअसल यह पूरा मामला मस्तूरी विकासखंड के ग्राम मचहा जनपद प्राथमिक शाला का है, जहाँ पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट बुधवार को शराब के नशे में स्कूल पहुँचे, जो अपने साथ भी शराब लेकर पहुँचे थे, जिन्होंने बकायदा स्कूल में छोटे छोटे बच्चों के सामने शराब और बैग में रखे चखने को निकाला और कार्यालय कक्ष में मौजूद प्रधान पाठिका तुलसी गणेश चौहान के सामने शराब की बोतल खोलकर पैग बनाकर पीने लगा, जिसे ऐसा करने से जब रोका गया तो उसने किसी से भी शिकायत करने देने की बात कही। मामले में प्रधान पाठिका तुलसी गणेश चौहान ने बताया कि स्कूल में सहायक शिक्षक का यह कृत्य बेहद ही निंदनीय है, जिस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, वही उन्होंने स्कूल में शिक्षकों की मनमानी की बात भी कही।
वही इस मामले में जब डीईओ टी आर साहू को जानकारी दी गई तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और शीघ्र जांच कर कार्रवाई की बात कही साथ ही तत्काल उक्त शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई शुरू करने निर्देश दिए है वही मामले में बीईओ की टीम ने स्कूल पहुँचकर इसकी जांच भी शुरू कर दी है।
इस शासकीय जनपद प्राथमिक शाला में स्कूल लगने का समय सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक है, जहाँ 258 बच्चों की छात्र संख्या दर्ज है, लेकिन शिक्षक अपनी मनमानी से 10:30 बजे स्कूल पहुँच रहे है, वही ऐसे शिक्षक तो इस पेशे के साथ ही समाज के लिए भी कलंक है जो खुलेआम शिक्षा के मंदिर में शराबखोरी को अंजाम दे रहे जिनके भरोसे ही देश के भविष्य अपना भविष्य तलाश रहे है।
तत्काल निलंबित
वीडियो बना रहे पत्रकार से भी हुज्जतबाजी की। साथ ही शराब पीने की शिकायत कलेक्टर और डीईओ से करने की बात कहने लगा। पूरी घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही स्कूल शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। डीईओ टीआर साहू ने मस्तूरी बीईओ को घटना की जांच के आदेश दिए। बीईओ ने स्कूल के प्रधान पाठक तुलसी गणेश चौहान से पूछताछ की। जांच के बाद उन्होंने चार बिंदुओ में अपनी जांच रिपोर्ट डीईओ को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीईओ ने सहायक शिक्षक संतोष कुमार को निलंबित कर दिया है।