सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ ना कुछ छाया ही रहता है. कभी डांस वीडियो तो कभी शादी-विवाह के वीडियो वायरल होते हैं. मगर कई बार ऐसे भी नजारे देखने को मिलते हैं जो पूरी तरह से चौंकाने का काम करते हैं. ठीक इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है जो चोर और पुलिस से जुड़ा हुआ है. इसमें एक चोर से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. इस दौरान उसने जैसे-जैसे जवाब दिए उसने सबको लोटपोट कर दिया. पुलिस की टीम भी उसके जवाब पर हंसने लगी. इसका वीडियो गोली की स्पीड से वायरल हो रहा है.
दानवीर निकला चोर
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह एक चोर को पुलिस की टीम ने पकड़ा है. अब उससे कुछ जरूरी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने चोरी करने वाले शख्स से पूछा ‘कैसा लगा था चोरी करने के बाद?’ इसके जवाब में शख्स ने जवाब दिया, ‘चोरी करके तो अच्छा लगा लेकिन बाद में पछतावा हुआ.’ उसके इतना कहते ही सारे पुलिसकर्मी हंसने लगते हैं. बाद में उससे पूछा जाता है कि कितने पैसे चुराए और उसका क्या किया? इस सवाल के जवाब में उसने कहा, ’10 हजार की चोरी थी जिसे पछतावा होने के बाद उसे गरीबों में बांट दिया.’
पुलिस भी हंसी नहीं रोक पाई
अगले सवाल के रूप में पूछा जाता है कि किस तरह से गरीबों की मदद की थी? इस पर वो कहता है कि कुछ को कंबल बांट दिए कुछ की मदद दूसरे तरीके से की. इस पर पुलिस कहती है कि आपको तो बहुत आशीर्वाद मिला होगा. इस पर वो कहता कि उन्हीं की दुआ है हम यहां खड़े हैं. चोर पुलिस से जुड़े इस वीडियो को ghantaa नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. लाखों की संख्या में इस पर व्यूज मिल चुके हैं.
View this post on Instagram