ट्रेन ऊपर से गुजर गई और लड़की फोन पर करती रही बाबू-सोना, सामने आया दिल दहला देने वाला विडियो

0
311

सोशल मीडिया पर आशिकी का खुमार दिखाता एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वैसे तो ये वीडियो पुराना है लेकिन वैलेंटाइन वीक पर एक बार फिर लोगों को ये अनोखी प्रेम कहानी याद आ गई.

वैलेंटाइन वीक यानी आशिकों का पूरा हफ्ता. रोज डे से लेकर प्रपोज डे, किस डे और जाने कितने तरीकों से प्यार का इजहार किया जाता है. कहते हैं कि जब किसी को प्यार हो जाता है तब वो दिन-रात का भी अंतर करना भूल जाता है. आशिकों के लिए प्यार जताने की कोई खास जगह भी नहीं होती. जहां मौका मिलता है वहीं इनकी लव स्टोरी शुरू हो जाती है.

 

इसे भी पढ़े :-PhonePe : फोनपे ऐप से बिना 1 रुपए लगाए रोज कमाएं हजार रुपए, जाने कैसे

 

सोशल मीडिया पर आशिकी में डूबी एक ऐसी ही लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस लड़की को अपने प्रेमी से बात करने के दौरान ये भी सुध नहीं रहा कि वो रेल की पटरी पर लेटकर बात कर रही है. जब तक उसे अहसास होता, काफी देर हो गई थी. पटरी पर ट्रेन आ गई और लड़की को भागने का मौका नहीं मिला. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबकी सांसें थाम दी.

 

इसे भी पढ़े :-जयमाल के बाद बिगड़ी दुल्हन की तबियत, फिर खुला राज, दुल्हन पहले से शादीशुदा, बुलानी पड़ी पुलिस

 

 

ऊपर से गुजर गई ट्रेन
वायरल होते इस वीडियो में एक युवती को मोबाइल पर बातचीत करते देखा गया. लड़की अपने फोन पर लगी हुई थी. बताया जा रहा है कि वो अपने लवर से बातें कर रही थी. ट्रेन की पटरी पर लेटकर बात करती इस युवती को पता भी नहीं चला और उसके ऊपर से सनसनाते हुए ट्रेन निकल गई. लोगों को लगा कि अब तो इस युवती की जान चली जाएगी. लेकिन हैरानी की सीमा तब नहीं रही जब ट्रेन के गुजरने के बाद युवती फोन पर बात करते हुए उठी और स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई.

 

इसे भी पढ़े :-पत्नी के साथ किया गया यौन संबंध अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

 

लोगों ने जताई हैरानी
ये वीडियो है तो पुराना लेकिन वैलेंटाइन वीक के मौके पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है. युवती की ऐसी आशिकी देख हर कोई हैरान रह गया. कई ने लिखा कि लड़की ने दो मिनट के लिए अपने बाबू-सोना को होल्ड कर दिया होगा. वहीं कई ने इसे बेवकूफी की चरम सीमा बताया. कई ने लिखा कि ऐसे बेवकूफों की वजह से ही ट्रेन हादसे भी होते हैं. इसे प्यारा जताने के लिए कोई और जगह नहीं मिली थी क्या?

 

चलती बस से कूदी 2 छात्राएं, महाकुंभ जा रही थी बस, दोनों गंभीर रूप से घायल