‘पोर्टा पॉटी पार्टी’ का सच आया सामने, यूक्रेनी मॉडल ने दुबई की उस रात का किया खुलासा

दुबई
दुबई की 'पोर्टा पॉटी पार्टी' तब सुर्खियों में आया, जब यूक्रेन की एक मॉडल सड़क किनारे बुरी तरह से जख्मी हालत में मिली थी. उसकी रीढ़ की हड्डी टूट चुकी थी. परिवार वालों ने दावा किया था कि वह दुबई के उस बदनाम पार्टी में शामिल हुई थी, जिसके बाद उसका ये हाल हुआ.  फिर दावा किया गया कि मॉडल की मौत हो चुकी है, लेकिन वह कोमा में थी . अब वह सामने आई है और उसने उस रात की सच्चाई बताई कि वाकई में उसके साथ दुबई में क्या हुआ था?  

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी पोर्टा पॉटी पार्टी मॉडल ने माना कि दुबई के एक फाइव स्टार होटल में आयोजित पार्टी में लोगों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया था. इस मॉडल का नाम मारिया कोवलचुक है, जिसे दुबई में छुट्टियों के दौरान एक खतरनाक और जोखिम भरी पार्टी में आमंत्रित किया गया था.  मारिया ने बताया कि वह पोर्टा पॉटी पार्टी थी, जिसमें उन्हें बुलाया गया था और फिर उस रात मेजबानों ने उसके साथ गंभीर दुर्व्यवहार किया. 

यूक्रेनी मॉडल ने दावा किया है कि पोर्टा पॉटी पार्टी के दौरान दुर्व्यवहार करने वालों ने उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट पहुंचाई. 21 साल की मारिया कोवलचुक जब दुबई की यात्रा पर रही थीं, तो उन्हें इस खूबसूरत शहर में एक शानदार पार्टी में आमंत्रित किया गया था. वह बिना कुछ सोचे दो लोगों के साथ पार्टी करने चली गई थीं. 

पार्टी में जाने के बाद मॉडल को बना लिया था बंधक
कुछ दिनों बाद वह दुबई में सड़क के किनारे गंभीर रूप से जख्मी हालत में मिली और फिर कोमा में चली गई. क्योंकि उसके शरीर और मस्तिष्क पर भयानक चोटें आई थीं. मॉडल का दावा है कि दुर्व्यवहार के दौरान उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी. मारिया ने बताया कि पार्टी में जाने के बाद उन्हें इनवाइट करने वालों ने  किडनैप कर लिया था. उनलोगों ने कहा कि तुम मेरी हो और हम जो चाहे तुम्हारे साथ कर सकते हैं. 

उनलोगों ने उसके सिर की चमड़ी उधेड़ने की कोशिश की, इस वजह से सिर पर गंभीर जख्म हो गया.  उसके हाथ-पैर तोड़ दिए गए, चेहरे पर भी चोट पहुंचाई गई. 

खोपड़ी चीरने की गई थी कोशिश
यूक्रेनी टीवी शो में मारिया की मां अन्ना ने बताया था कि वह मार्च में दुबई से लापता हो गई थी. उसके बाद मॉडल दुबई में ही सड़क किनारे कोमा में मिली थी. उसके माथे से लेकर खोपड़ी के ऊपर तक चाकू से वार कर एक बड़ा निशान बना दिया गया था और रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई थी. तब से अब तक वह कोमा में थी. अन्ना ने कहा कि डॉक्टरों ने उनके सिर की त्वचा को फिर से जोड़ने के लिए अथक प्रयास किया, और उनके सिर के पिछले हिस्से पर टांके भी लगाने पड़े. 

मारिया दुबई के एक पांच सितारा होटल में एक पार्टी में गई थीं, जहां अगले कुछ दिनों तक उसे बंधक बनाकर रखा गया और पार्टी के नाम पर  उनके साथ गंभीर दुर्व्यवहार हुआ. अन्ना ने बताया कि मारिया के शरीर पर इतने गहरे जख्म थे कि कई सारी सर्जरी की गई.

दुबई के शेखों की नहीं बल्कि रूसी लोगों की थी पार्टी
अन्ना ने बताया कि उनकी बेटी के साथ दुबई में ही एक बड़ी पार्टी में दुर्व्यवहार जरूर हुआ, लेकिन ये हिंसा 'शेखों' ने नहीं, बल्कि वहां रहने वाले रईस रूसियों ने की थी. उन्होंने  कहा कि मेरा मानना है कि वेलोग एक मानव तस्करी रैकेट चला रहे हैं. क्योंकि उन लोगों ने मारिया का पासपोर्ट और फोन भी ले लिया था और कहा कि वह उनकी है और वे जो कहेंगे उसे वह करना होगा. वे उसे मानसिक रूप से तोड़ना चाहते थे.

दो रूसियों को पूछताछ के बाद दुबई पुलिस ने छोड़ा
इस साज़िश में शामिल होने के आरोपी दो रूसियों ने सार्वजनिक रूप से इस बात से इनकार किया है कि मारिया के साथ जो कुछ भी हुआ, उससे उनका कोई लेना-देना है.  19 साल के आर्टेम पापाजोव और एलेक्जेंड्रा मेर्टसालोवा, रूस के प्रमुख व्यापारिक परिवारों से ताल्लुक रखते  हैं.दोनों से संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने पूछताछ की थी, लेकिन उन्हें जांच से मुक्त कर दिया गया.

कार से फेंकने की वजह से आई गंभीर चोट
दुबई पुलिस ने उस थ्योरी की भी जांच की जिसमें कहा गया था कि मारिया ने पार्टी छोड़कर आठ मंजिल की बालकनी से पास के एक निर्माण स्थल पर कूदकर आत्महत्या की कोशिश की होगी. हालांकि, एक न्यूरोसर्जन ने बताया कि चोटें गिरने से नहीं, बल्कि पिटाई और कार से फेंके जाने से आई होंगी.

नतीजतन, कहानी में पांच घंटे का गैप है. मारिया कैसे पार्टी छोड़कर बाहर कोमा में चली गई, इसकी वजह अब भी अज्ञात है.  घटना के बाद से, मारिया नॉर्वे में रह रही है और उसकी मां अन्ना उसकी देखभाल कर रही है.

मॉडल को अब भी मिल रही धमकी
मारिया अब धीरे-धीरे ठीक हो रही है. बैसाखियों के सहारे चलना सीख रही है.  साथ ही अपने साथ हुए भयानक दुर्व्यवहार को भी स्वीकार किया है कि उसे कथित पोर्टा पॉटी पार्टी में ले जाया गया था, जहां उसे टॉर्चर किया गया.  हालांकि, मारिया और अन्ना अभी भी डरी हुई हैं क्योंकि उन्हें अनजान नंबरों से गुमनाम संदेश मिले हैं, जिनमें लिखा है -हम तुम्हें ढूंढ लेंगे, नॉर्वे में भी.

Join WhatsApp

Join Now