जांजगीर जिला के पामगढ़ थाना पर एक छेड़छाड़ की पीड़ित महिला ने रजामंदी के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है| महिला ने बताया कि उसी शिकायत भी दर्ज नहीं की गई| जिससे परेशान होकर पीडिता ने पुलिस अधीक्षक के पास लिखित इसकी शिकायत की है। मामला पामगढ़ का थाना के ग्राम बारगांव का है।
पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को लिखित शिकायत में बताया कि गांव के ही किरण गोस्वामी पिता माया गोस्वामी उसे कई सालों से लगातार परेशान कर रहा है| 12 जून की रात 7-8 बजे वह अपने घर में थी| उसी समय आरोपी उसके घर में पहुंच गया और जबरदस्ती हाथ पकड़कर बेइज्जत करने लगा| साथ ही मैं तुमसे प्यार करता हूं तुम मेरे से मिलने नहीं आती हो कहकर जबरदस्ती अश्लील हरकत करने लगा| पीडिता के जोर से चिल्लाने पर मौके पर उसके पति पहुंचा गया | आरोपी ने दोनों को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में आगे बताया कि 13 जून को वह सुबह पामगढ़ थाना शिकायत करने पहुंची थी लेकिन देर शाम तक पुलिस थाना पामगढ़ द्वारा उसे रजामंदी के लिए दबाव बनाने लगा| पीड़ित द्वारा मना करने पर कोई कार्यवाही नहीं की गई| पीड़िता ने शिकायत दर्ज नहीं करने से परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।