पति का दर्दनाक कहानी, पत्नी निकली बेवफा, फंदे पर लटककर दे दी जान, 8 माह हुए थे शादी को

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पत्नी की बेवफाई से परेशान युवक ने फंदे पर लटककर जान दे दी। आठ माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। लेकिन, पत्नी साथ नहीं रहना चाहती थी। पत्नी को काफी मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। आहत होकर युवक ने मौत को गले लगा लिया।

मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के नगला श्याम गांव का है। गांव निवासी रवि कुमार (22) ने मंगलवार की रात खेत में नीम के पेड़ पर मफलर से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। छोटे भाई रजनेश कुमार ने बताया कि बड़े भाई रवि की शादी तीन जुलाई 2022 को फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र के कलहार गांव निवासी खुशबू साथ हुई थी। शादी को आठ माह हुए हैं। खुशबू केवल तीन बार ही घर आई और 30 दिन भी नहीं रुकीं।
आरोप लगाया कि भाई काफी चाहता था, लेकिन भाभी रुकना नहीं चाहती थी। कई बार भाई पर चाकू व हसिया से हमला भी किया। भाई फिर भी साथ चाहता था। मंगलवार को भी भाभी को किसी तरह से बुलाया गया। दो घंटे रुकने के बाद चली गई। इसके बाद भाई बेहद तनाव में आ गया। उसने घर में कहा भी कि अब पत्नी बेवफा हो गई है। वह मेरे साथ नहीं रहेगी।
बताया कि शाम को सभी लोग घर पर सो गए। भाई किसी समय घर से निकल आया और पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि युवक की आठ माह पूर्व शादी हुई थी, पत्नी घर नहीं रह रही थी, इसकी वजह से खुदकुशी करने की बात परिजनों द्वारा बताई गई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
See also  राजस्थान-सिरोही में अज्ञात बदमाशों ने किया पथराव, कार सवार लोग बाल-बाल बचे