CG : महिला ने मोबाईल और पैसे का लालच देकर बचाई अपनी इज्जत, युवक निर्वस्त्र कर रेप की कर रहा था कोशिश 

बालोद जिला में गलत नियत से महिला को निर्वस्त्र करने वाले अज्ञात आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल को पीड़िता रेल्वे कालोनी तरफ से खाना बनाकर अपने घर जा रही थी। तभी पीछे से अज्ञात व्यक्ति आकर महिला के सिर में गमछा डाला और जबरदस्ती पकड़कर झाड़ी तरफ ले गया। इतना ही नहीं महिला को निर्वस्त्र कर दिया। आरोपी की हरकत देखकर महिला चिल्लाने लगी। आसपास झाड़ी होने से कोई नही सुन पाया।


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ के मौसम में उलटफेर, 3 दिनों तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी


 

इस दौरान पीड़िता ने आरोपी को लालच दिया कि सायकिल में पैसा और मोबाइल है। आरोपी लालच में आकर पैसा लेने गया इस दौरान महिला वहां से जान बचाकर भागी और अपने पति को फोन पर घटना के बारे में बताई। मामले को गंभीरता से लेते अपराध क्रमांक-207/2024 धारा 341,376,511,354(ख),506,382 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।

See also  बुखार से पीड़ित चैतन्य बघेल को मिलेगी विशेष सुविधा, हाईकोर्ट ने जेल प्रशासन को दिए निर्देश, अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद

इसे भी पढ़े :-बिलासपुर : मैं ही बुरखा पहन लेता हूँ और मैं ही लेडिस डॉक्टर बन के तुम्हारा इलाज कर देता हु, युवती से डॉक्टर ने की बत्तमीजी 


 

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी द्वारा तीन टीम बनाई गयी जिसमें से एक टीम के द्वारा आरोपी द्वारा मोबाइल ले जाने की बात आने से टेक्निकल सायबर के तहत् काम कर रहा था, दूसरी टीम रेल्वे ट्रेक के आसपास अज्ञात आरोपी की पता तलाश हर गली मोहल्ले में कर रहा था, तीसरी टीम बस स्टैण्ड और जहां जहां ट्रके रहती है वहां जाकर आरोपी पहचान की कार्यवाही कर रही थी, इस दौरान सायबर टीम व दूसरे नंबर की टीम को संदेही के बारे में पता चलने पर आरोपी के घर का पता कर घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ा। जो पकड़ने उपरांत अपना नाम द्वारिका मंडावी बताया व घटना करना स्वीकार किया।


इसे भी पढ़े :-CG : महिला मित्र से जबरन रेप कर बनाया विडियो, वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार करने लगा दुष्कर्म 

See also  बरभाठा में मनाया गया संविधान दिवस, पुष्पांजलि अर्पित कर को याद किए गए बाबा साहब अम्बेडकर