पीएम आवास का निर्माण कर रहे युवक करंट लगने से तड़प-तड़प कर मौत, मचा हड़कंप

पीएम आवास का निर्माण कर रहे युवक करंट लगने से तड़प-तड़प कर मौत, मचा हड़कंप  : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम बरही में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान लोमस ऋषि विश्वकर्मा (35) के रूप में हुई है, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना नया पक्का मकान बनवा रहा था। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 8 बजे निर्माणाधीन मकान के एक कमरे में मिट्टी और पानी डाला जा रहा था। इसी दौरान पास के लोहे के खंभे में कटे हुए सर्विस तार लगा था, जिससे जमीन पर करंट फैल गया। जिससे युवक को तेज झटका लगा और मौत हो गई।

 

इसे भी पढ़े :-झूठे दहेज के आरोप, कानूनी रूप से खुद को बचाने के लिए क्या कदम उठाएं, जाने वकील की सलाह

 

ग्रामीणों के मुताबिक, करंट लगने के बाद लोमस तड़पने लगा। यह देख मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बांस के सहारे खंभे से तार को अलग किया। इसके बाद उसे निजी वाहन से धमतरी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के दोस्त राजकुमार देवांगन ने बताया कि, लोमस इलेक्ट्रॉनिक मोटर मिस्त्री था। गांव में समाजसेवा के लिए सबसे आगे रहता था।

 

इसे भी पढ़े :-प्रेमिका की बेवफाई का बदला, गला दबाकर और गले में चाकू से वारकर उतारा मौत के घाट

 

पिछले हफ्ते सांकरा के पास हुए सड़क हादसे में लोमस 108 एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचा। खुद ही गाड़ी से उतार कर इलाज कराई। गांव के नरेंद्र सिन्हा का कहना है कि, गांव में एक युवा साथी के चले जाने से मातम का माहौल है। धमतरी में पोस्टमॉर्टम के बाद दोपहर 3 बजे गृहग्राम बरही में उनका अंतिम संस्कार किया गया। नए घर मे प्रवेश हो भी नहीं पाया और इतने बड़े घटना हो जाने से पूरा परिवार गमगीन हैं।

 

हाईवा ने बाइक को मारी टक्कर, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, सड़क में ट्रैफिक जाम

Join WhatsApp

Join Now