सोशल मीडिया की गलियों में मनोरंजन की कोई कमी नहीं है। आपका जब भी मनोरंजन का डोज लेने का मन करे, आप बस एक बार सोशल मीडिया की गलियों में पहुंच जाइए, उसके बाद मनोरंजन की बहार आएगी। सुबह से लेकर शाम तक यहां ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद आप हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
इसे भी पढ़े :-8 घटों तक तालाब में पड़ी लाश, पुलिस के बाहर निकालते ही हो गया जिन्दा, लोगों में मची भगदड़, देखें विडियो
अभी एक नया वीडियो वायरल हुआ है और उसे देखने के बाद भी लोग जमकर मजे ले रहे हैं। अब वीडियो में क्या है, उसे जानने के लिए खबर को थोड़ा और आगे तक पढ़िए और हां, वीडियो देखना बिल्कुल ना भूलें।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स पेट्रोल पंप पर खड़ा है और वो एक डिब्बे में पेट्रोल पंप के कर्मचारी से तेल भरवा रहा है। अचानक कर्मचारी की नजर एक दीदी पर पड़ती है और वह पेट्रोल भरवाते शख्स को बचाने की कोशिश करता है मगर तब तक तो देर हो जाती है। लड़की अपनी स्कूटी से शख्स को जोरदार टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लड़की मशीन के एक तरफ से दूसरी तरफ चला जाता है। वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़े :-सामने से आ रही थी ट्रेन, पटरी पर खड़े होकर युवक ले रहा था सेल्फी, तत्काल मिली सजा, विडियो देखकर आप भी कहेंगे क्या बात हैं
यहां देखें वायरल वीडियो
https://twitter.com/PalsSkit/status/1800704069113356339?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1800704069113356339%7Ctwgr%5E85ecd9cd487942b0f51abc571db3e478d1b3bb20%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
इसे भी पढ़े :-23 साल की लड़की को 80 साल के बुजुर्ग से हुआ प्यार, दोनों की शादी की बात सुनकर हर कोई हैरान
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘जब तुमको पता है कि पीछे से दीदी आ रही है तो खड़ा होकर तेल ले रहे हो।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये पेट्रोल पंप किसने रोड पर बनवा दिया। दूसरे यूजर ने लिखा- वाह दीदी वाह। तीसरे यूजर ने लिखा- दीदी से पहले पेट्रोल कैसे ले सकता है। तीसरे यूजर ने लिखा- बोतल में तेल लेना गैर कानूनी है, दीदी ने हाथों हाथ सजा दी है।
इसे भी पढ़े :-सैलून में घुसा सांड, मचा तहलका, सांड का भी सिर चकराया, देखें विडियो