युवक को बंधक बनाकर खूब पिटाई, हाथ-पांव बांधकर पेशाब और गटर का पानी भी पिलवाया, विडियो वायरल

0
122

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक युवक के हाथ-पांव बांधकर पहले तो उसकी खूब पिटाई की गई फिर उसे जूते-चप्पलों की माला पहनाई गई और फिर उसे यूरिन भी पिलाया गया. इतना ही नहीं इस पूरी वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया. पूरे मामले में मुरादाबाद पुलिस ने कहा, “इस संबंध में थाना सिविल लाइंस पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत है, थाना सिविल लाइंस पुलिस द्वारा 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, आगे की कार्यवाही की जा रही है.”


इसे भी पढ़े : –महिला पुलिस ने पति को लगाया हाथ, भड़की पत्नी, बीच सड़क ही महिला पुलिस अधिकारी की लगा दी क्लास


 

मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस के अगवानपुर से कार सवार एक युवक को अगवा कर ले गए. इसके बाद उसे कमरे में बंधक बनाकर जमकर पीटा. आरोपियों ने उसके गले में जूते-चप्पल की माला डाली और उसे जबरन यूरिन पिलाया.  युवक एक लड़की से प्यार करता था लेकिन रिश्तेदार होने के कारण शादी नहीं हो पाई थी. पिछले महीने युवक की शादी किसी दूसरी लड़की के साथ हो गई. एक दिन पत्नी ने उसका मोबाइल देखा तो उसमें युवक और उस युवती के कुछ आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मौजूद देखे. इसके बाद युवक की पत्नी से इसकी शिकायत अपने पिता से कर दी. तब युवक के ससुराल वालों ने युवक को फोन कर अगवानपुर रेलवे स्टेशन के पास मिलने के लिए बुलाया.

इसके बाद आरोपी युवक को अगवा कर पाकबड़ा थाना क्षेत्र में उसकी पूर्व प्रेमिका के घर ले गए और यहां युवक को बंधक बनाकर पिटाई की गई. इस दौरान युवती से यूरिन और गटर का पानी भी पिलवाया गया. इसके अलावा उसके गले में जूते और चप्पल की माला पहनाई गई.

 


इसे भी पढ़े : –गुस्साएं पति ने 6 माह के बच्चे को पटककर मार डाला, मायके में बैठी पत्नी ने ससुराल जाने से किया था मना


 

 


इसे भी पढ़े : –बहन की हत्या कर घर में बना दी कब्र, 19 दिन के बाद खुला शराब का काला सच


 

 

 

 


इसे भी पढ़े : – तराजू के कटोरे में कर रहा था पेशाब, कैमरा में कैद हुआ फलवाला, पता चलते ही फेंका पेशाब, विडियो वायरल