जांजगीर : झगड़े को शांत करने की कोशिश, युवक पर सूजे से 15-16 बार हमला, आरोपी गिरफ्तार

0
9

जांजगीर-चांपा जिले में प्राणघातक हमले का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी कमलेश साहू ने गुस्से में आकर एक युवक पर बर्फ तोड़ने के नुकीले सूजे से 15-16 बार हमला कर दिया। चांपा पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 

इसे भी पढ़े :-जांजगीर : वाड्रफनगर से नाबालिग को भगा ले गया युवक, 15 दिनों तक करता रहा दुष्कर्म, जांजगीर पुलिस ने पकड़ा

 

घटना 15 मार्च 2025 की रात करीब 12:40 बजे की है। पीड़ित रवि महंत बरपाली चौक चांपा में किराने की दुकान पर सामान लेने गया था। वहीं, आरोपी कमलेश साहू का किसी अन्य व्यक्ति से पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़ा चल रहा था। रवि महंत ने झगड़े को शांत करने की कोशिश की, लेकिन यह बात आरोपी को नागवार गुजरी और उसने गुस्से में आकर रवि महंत पर जानलेवा हमला कर दिया।

 

इसे भी पढ़े :-12वीं की छात्रा का सक्ती से अपहण, उड़ीसा में किया गैंगरेप, पुलिस कर रही छापेमारी

 

आरोपी कमलेश साहू ने हत्या की नीयत से बर्फ तोड़ने वाले नुकीले सूजे से रवि महंत पर 15-16 वार कर दिए। घायल अवस्था में रवि ने किसी तरह अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। चांपा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 93/2025 के तहत धारा 109, 296, 351(3) बीएनएस में मामला दर्ज किया।

 

 

इसे भी पढ़े :-लिव-इन रिलेशनशिप : नशे में प्रेमिका की जमकर पिटाई, इलाज के दौरान मौत, जाँच में जुटी पुलिस

 

 

आरोपी कमलेश साहू अपने घर से फरार हो गया था और अपने रिश्तेदार के घर ग्राम बिरगहनी की ओर भाग निकला। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर तत्काल दबिश दी और आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपनी अपराध स्वीकार कर लिया।

 

इसे भी पढ़े :-कोरबा – जांजगीर : कार और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, तीन दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, 1 गंभीर

 

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हमले में प्रयुक्त बर्फ तोड़ने वाला नुकीला सूजा बरामद कर लिया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, ASI मुकेश कुमार पांडेय, आरक्षक माखन साहू, मुद्रिका दुबे और पद्मराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने टीम की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की।

 

जांजगीर : रेलवे ट्रैक पर मिली इंजीनियर की दो टुकड़ों में लाश, जेब से एक सुसाइड नोट बरामद