Friday, November 22, 2024
spot_img

पुलिसकर्मी को युवकों ने दौड़ा-दौड़ा का पिटा, मोबाईल को भी पटका, वीडियो वायरल

लखनऊ में बीच सड़क पुलिसकर्मी की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना बुधवार रात पारा की है। इसका वीडियो शनिवार को सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि तीन लड़के पुलिसकर्मी को बीच सड़क पीट रहे हैं। उनमें से एक युवक उसका मोबाइल भी उठाकर सड़क पर पटक देता है। बमुश्किल पुलिसवाले ने भागकर अपनी जान बचाई। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया था, जो कि तीन दिन बाद सामने आया है।

यह घटना पारा के सरोसा-भरोसा मोड़ की है। बुधवार रात को एक बाइक पर चार लड़के शोर मचाते जा रहे थे। दीवान श्रीकांत गश्त कर रहे थे। दीवान ने उन्हें हाथ देकर रोका, तो युवक अभद्रता करने लगे। फिर दीवान को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पी​टा। इस बीच सड़क के दूसरी तरफ खड़ा युवक दौड़कर आया और बीच-बचाव किया।

कुछ देर बाद वह चारों लड़के वहां से चले गए। इसके बाद, दीवान ने थाने जाकर FIR दर्ज कराई। पुलिस ने दीवान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। ACP काकोरी अनिध्य विक्रम सिंह ने बताया,”दीवान श्रीकांत की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मारपीट, सरकारी काम मे बाधा डालन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।”

प्रभारी निरीक्षक पारा दधिबल तिवारी ने बताया,”वीडियो वायरल होने के बाद युवकों की तलाश के लिए टीम लगा दी गई थी। उनमें से एक युवक सलेमपुर पतौरा निवासी अनिल के रूप में पहचान हो गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। इसके साथ अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है।(Agency)

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles