रायपुर। राजधानी में एक चोरी का आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भाग गया। एक चोरी के मामले में सामान की बरामदगी के लिए आरोपी को बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस लेकर रायपुर आई थी। इसी दौरान कस्टडी से चोरी का आरोपी भाग निकला। आरोपी उरला थाना के बिरगांव इलाके से फरार हो गया है।
बता दें कि आरोपी नारद दास गेन्द्रे ने उरला इलाके में ही चोरी का सामान बेचा था। जिसे बरामद करने आरोपी को साथ में लेकर बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस आयी थी। आरोपी के साथ 4 पुलिस वाले भी आए थे लेकिन इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया। बहरहाल आरोपी के खिलाफ उरला थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।