दिनदहाड़े उठाईगिरी, 2 जगहों से बर्तन साफ करने बहाने सोने के जेवरात पार, आरोपियों का विडियो आया सामने : सूरजपुर जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वे अब दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं हिचक रहे। रविवार को सूरजपुर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर उठाईगिरी की घटनाएं सामने आई, जिसमें तीन महिलाओं को ठगों ने अपना शिकार बनाया।
इसे भी पढ़े :-EMI देने में दिक्कत हो तो लोन की अवधि बढ़ाएं बैंक, जाने क्या कहता है RBI के नियम
पहली घटना सूरजपुर के मानपुर इलाके की है, जहां ठगों ने एक बुजुर्ग महिला को बर्तन साफ करने का झांसा देकर उसकी सोने की चेन पार कर दी। वहीं दूसरी वारदात प्रतापपुर में हुई, जहां दो महिलाओं से सोने की अंगूठी और चेन की ठगी की गई।
इसे भी पढ़े :-दिनदहाड़े अपहरण शिक्षिका का अपहण, डरा-धमका कर जबरदस्ती किया विवाह, युवती को ढूंढने का प्रयास जारी
जानकारी के अनुसार, ठगों ने पीतल और कांसे के बर्तन साफ करने के बहाने महिलाओं को अपने झांसे में लिया और मौका देखकर उनका कीमती सोने का सामान लेकर चंपत हो गए। दोनों ही वारदातों को अंजाम देने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल में बैठकर फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपियों की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं।
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, हार्वेस्टर से टकराई बाइक, 1 का सिर कटा दूसरे का सिर फंसा, 3 की मौत