Thursday, November 14, 2024
spot_img

चलती मालगाड़ी ट्रेन से तेल की चोरी, डाल रहे हैं जान जोखीम में, सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो

चोरी के आपने कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे। चोर बहुत शातिर होते हैं। चोरी का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। अपनी जान की परवाह किए बगैर चोर इस तरह से चोरी करते हैं कि जरा सी चूक उनकी जान ले सकती है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग चलती ट्रेन में तेल चोरी करते नजर आ रहे हैं।

चलती ट्रेन से तेल करते आए नजर:
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग चलती मालगाड़ी में से तेल चोरी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर चोरी के इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार का है और पुराना बताया जा रहा है। लेकिन वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘चलती मालगाड़ी ट्रेन से तेल होने लगा चोरी।

किसी ने रिकॉर्ड कर लिया वीडियो:
वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि चलती ट्रेन से तेल को चुराते वक्त किसी ने मोबाइल कैमरे में वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। तेल से भरे टैंकरों को लेकर गुजरने वाली ट्रेन पर स्थानीय लोगों ने धावा बोल दिया और फिर अपनी बाल्टी में तेल भरने के लिए दौड़ लगाते हुए दिखाई दिए।

पुल पर दिया चोरी को अंजाम:
वीडियो में देखा जा सकता है कि चोरों ने चलती ट्रेन से तेल चोरी की वारदात एक पुल पर की। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाल्टी में तेल भरते वक्त एक रेलवे पुल भी मौजूद है, जहां पर अपनी जान की परवाह न करते हुए चोरी करने वाले लोग ट्रेन के साथ साथ दौड़ लगा रहे हैं। मालगाड़ी अपने स्थान पर पहुंचने से पहले ही चोरों ने तेल चोरी करने के लिए झपट्टा मार दिया, जो कथित तौर पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के तेल डिपो की ओर जा रही थी। हालांकि अभी तक इस एक्ट के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है। यह इतना खतरनाक है कि जरा सी चूक से इनकी जान तक जा सकती है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles