ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों की खेर नहीं, आप भी काट सकते हैं चालान

नई दिल्ली

देश की सड़कों पर अक्सर ऐसे नज़ारे देखने को मिलते हैं, जहां लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं. कभी कोई नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर देता है, तो कोई बिना हेलमेट के बाइक दौड़ाता नजर आता है. कई बार ट्रैफिक पुलिस मौजूद नहीं होती, और ऐसे में ये लोग बच निकलते हैं. लेकिन अब समय बदल रहा है. अब आप भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई करवा सकते हैं, वो भी सिर्फ एक ऐप की मदद से.

क्या है यह ऐप?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने “Traffic Prahari” नाम की एक मोबाइल ऐप लॉन्च की है. इस ऐप के ज़रिए आम लोग भी ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की शिकायत सीधे पुलिस तक पहुंचा सकते हैं. खास बात ये है कि इसमें आपकी पहचान गुप्त रखी जाती है. यानी आप बिना नाम बताए रिपोर्ट कर सकते हैं.

क्या-क्या कर सकते हैं इस ऐप से?
इस ऐप में आप गलत पार्किंग, रेड लाइट क्रॉस करना, बिना हेलमेट बाइक चलाना, रॉन्ग साइड ड्राइविंग जैसी किसी भी ट्रैफिक उल्लंघन की फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं. इसके साथ लोकेशन, तारीख और समय जैसी जानकारी भी देनी होती है.

See also  मोमोज लवर्स के लिए खास! घर पर ऐसे बनाएं पनीर मोमोज होटल स्टाइल

ऐप कैसे करें इस्तेमाल?
    सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Traffic Prahari ऐप इंस्टॉल करें.
    फिर मोबाइल नंबर से लॉगइन करें — एक OTP आएगा जिससे वेरिफिकेशन होगा.
    लॉगइन के बाद ऐप आपसे आपका नाम और ईमेल पूछेगा.
    अब दो विकल्प मिलेंगे — Report Offence और Reported Offence
    किसी नई घटना की जानकारी देने के लिए Report Offence पर क्लिक करें.
    अब उस घटना की डिटेल भरें — जैसे:
        फोटो या वीडियो सबूत
        गाड़ी का नंबर
        घटना का प्रकार (जैसे Dangerous Driving, Wrong Side Driving आदि)
        घटना की लोकेशन, तारीख और समय
        चाहें तो कमेंट भी जोड़ सकते हैं

आगे क्या होगा?
जब आप घटना रिपोर्ट करते हैं, तो ट्रैफिक पुलिस की टीम उस जानकारी को जांचती है. अगर उल्लंघन सही पाया गया, तो संबंधित वाहन चालक के खिलाफ चालान जारी किया जाता है. आप ऐप में ही अपनी रिपोर्ट का स्टेटस भी देख सकते हैं.

See also  ChatGPT अब नहीं देगा मेडिकल, फाइनेंशियल और लीगल सलाह: OpenAI ने जारी की नई गाइडलाइन

क्यों जरूरी है आम लोगों की भागीदारी?
सड़क सुरक्षा सिर्फ सरकार या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है. अगर हम खुद जागरूक होंगे और नियम तोड़ने वालों को रिपोर्ट करेंगे, तो सड़कें ज्यादा सुरक्षित बनेंगी. Traffic Prahari ऐप इसी दिशा में एक सराहनीय पहल है, जहां आम जनता को सशक्त बनाया गया है.

अब ट्रैफिक नियमों का मज़ाक उड़ाना इतना आसान नहीं है. अगर आप भी सड़कों को सुरक्षित बनाना चाहते हैं, तो Traffic Prahari ऐप जरूर डाउनलोड करें और जागरूक नागरिक की भूमिका निभाएं.