शिक्षकों के बीच स्कूल में जमकर मारपीट, हुए लहूलुहान, मारपीट का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर दो गुटों के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो यूपी के हमीरपुर जिले के राजकीय इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है। वीडियो में जो मारपीट करते नजर आ रहे हैं वह शिक्षक बताए जा रहे हैं, जिनकी किसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई थी, देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडो बरसाने भी शुरू हो गए। दोनों के झगड़े का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने मामले का संज्ञान लिया है। प्रधानाचार्य ने घटना की जानकारी डीआईओएस को पत्र भेजकर दी है। पुलिस ने दोनो शिक्षकों को थाने में बैठा लिया है।

मामला मंगलवार का बताया जा रहा है। राजकीय इंटर कॉलेज कुरारा में सातवीं बेला में किसी बात को लेकर सहायक अध्यापक शैलेन्द्र सिंह का पीटीए शिक्षक ब्रजेश कुमार से विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर जमकर मारपीट हुई। जिससे पीटीए शिक्षक ब्रजेश कुमार लहूलुहान हो गए। कालेज के शिक्षकों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया। इंचार्ज प्रधानाचार्य सुनील कुमार पटेल ने थाना पुलिस को अवगत कराने के साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर घटना से अवगत करवाया। बताया कि जब वह चैनल के पास पहुंचे तो वहां शैलेंद्र, पंकज व गोपाल बैठे थे और शैलेंद्र गाली-गलौज कर रहे थे।

See also  उत्तर और मध्य भारत में बढ़ती ठंड: अगले दो दिन शीतलहर चरम पर रहने का अनुमान