मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम में चाय-नाश्ते के लिए मची लूट, दूल्हा चिप्स के पैकेट लेकर भागा, विडियो वायरल

सामूहिक विवाह का कार्यक्रम में चाय-नाश्ते के लिए मची लूट : यूपी के हमीरपुर से एक गजब वीडियो वायरल हो रहा है। अपनी ही शादी से दूल्हा चिप्स के पैकेट लेकर भागता दिखाई दे रहा है। चाय-नाश्ते के लिए मची लूट के बाद का यह मामला बताया जा रहा है। यहां के राठ कस्बे के बीएनवी मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान स्टाल पर लूट मच गई। वर-कन्या पक्ष के लोग एक-दूसरे को धकियाते हुए सामान लूटते दिखे।

सामूहिक विवाह का कार्यक्रम में चाय-नाश्ते के लिए मची लूट : 25 नवंबर को बीएनवी मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम था। कार्यक्रम समाप्ति के बाद चाय-नाश्ते का इंतजाम किया गया था। अधिकारियों की अनदेखी के चलते खाने-पीने के सामानों पर भीड़ टूट पड़ी। कोई चिप्स के पैकेट लेकर भाग रहा था तो कोई खुद ही चाय लेकर। वर-कन्या पक्ष के लोग एक-दूसरे को धकेलते हुए सामान लूट रहे थे। जिसको जो मिला लेकर भागा। इस बीच एक दूल्हा भी चिप्स के पैकेट लेकर भागता दिखा। घंटों अफरातफरी का माहौल रहा है।

See also  सॉइल टू सिल्क' की अनूठी प्रदर्शनी, रेशम निदेशालय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का हो रहा निर्माण
सामूहिक विवाह का कार्यक्रम में चाय-नाश्ते के लिए मची लूट
सामूहिक विवाह का कार्यक्रम में चाय-नाश्ते के लिए मची लूट

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम में चाय-नाश्ते के लिए मची लूट, दूल्हा चिप्स के पैकेट लेकर भागा

शहर के बीएनवी मैदान में चार ब्लॉक के 380 से अधिक वर-वधू ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में नए जीवन की शुरुआत की। सम्मेलन में अधिकारियों की अनदेखी से खाने पीने में लूट मच गई। विवाह सम्मेलन की मुख्य अतिथि विधायक मनीषा अनुरागी रही। कस्बे के मैदान वीएनबी इंटर कॉलेज के मैदान में मंगलवार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया।

 

जिसकी मुख्य अतिथि विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा कि सरकार द्वारा बड़े स्तर पर एक छत के नीचे बेटियों की शादी कराई जा रही है। इससे फिजूल खर्ची नहीं होती और गरीबों को बड़ी राहत मिलती है। सम्मेलन में राठ, सरीला, गोहांड, और मुस्करा ब्लॉक के 407 बर-वधू पंजीकृत थे।

सामूहिक विवाह का कार्यक्रम में चाय-नाश्ते के लिए मची लूट
सामूहिक विवाह का कार्यक्रम में चाय-नाश्ते के लिए मची लूट

सामूहिक विवाह का कार्यक्रम में चाय-नाश्ते के लिए मची लूट : जबकि 380 से अधिक वर वधू ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाकर अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्म का साथ निभाना का वादा किया। पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विवाह संस्कार कार्यक्रम संपन्न कराये। 380 से अधिक शादियों के लिए डेढ़ सौ बेदी बनाई गई थी। कई वर-वधू अपनी बारी का इंतजार करते रहे और कई ऐसे वर-वधू भी थे जो फेरे भी नहीं ले सके।

See also  राजस्थान-जोधपुर में व्यापारी ने दोस्त को दिया अकाउंट, लूट के लाखों रुपये जमा कर निकाले

 

नाश्ता के स्टाल में मची लूट, युवक चाय से झुलसा सामूहिक विवाह के दौरान खाने पीने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। नाश्ता, चिप्स, चाऊमीन में लूट मच गई। स्टॉल से चिप्स, चाऊमीन, समोसे आदि बड़ी संख्या में लेकर लोग भागने लगे। इस दौरान एक युवक चाय के भगोने में गिरकर झुलस गया। अफरा तफरी के बीच विवाह संस्कार संपन्न कराए गए। जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

 

 

घर बैठे कमा सकते हैं मोटी रकम, वो भी बिना पैसे लगाए, जाने कुछ के बारे में