Pamgarh : शिक्षक की कमी को लेकर चक्काजाम, छोटी छात्रा ने की बुलन्द की आवाज़, खोली स्कूल की पोल

जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज शिक्षक की कमी को लेकर छात्राओं जिला मुख्यालय मार्ग पर चक्का जाम कर दिया| लगभग 1 घंटे तक चले चक्का जाम में छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्कूल में शिक्षक की कमी है| जिसकी वजह से पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है |  साथ ही मध्यान भोजन में भी स्तरहीन भोजन परोसा जा रहा है|  बार-बार शिकायत के बाद भी सुधार नहीं आ रहा है|  जिसकी वजह से छात्र-छात्राएं चक्का जाम करने पर मजबूर हुए|  मामला ग्राम पंचायत मुड़पार (ब) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का है|

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह स्कूल लगते ही छात्र-छात्राएं शिक्षक की कमी और मध्यान भोजन में मिल रहे स्तरहीन खाना को लेकर सड़क पर बैठ गए|  बड़ी संख्या में सड़क पर बैठे बच्चों को देखकर हर कोई हैरान हो गया|  जब उनसे पूछा गया कि वह स्कूल छोड़कर सड़क पर क्यों बैठे हैं तो उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है. होशियार छात्र-छात्राओं को कक्षा सौंप दिया जाता है |  स्कूल भी सही समय तक नहीं खुलता जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित रहती है| इसलिए स्कूल जाने का कोई मतलब नहीं है|  बार-बार शिकायत की जा रही थी कि स्कूल में शिक्षक की कमी है. जिसकी वजह से पढ़ाई बाधित हो रही है. हर बार आश्वासन दिया जाता था कि शिक्षक आ जाएगा किंतु नहीं आ रहा है. परेशान होकर विद्यार्थी आज जिला मुख्यालय जाने वाली मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया|  लगभग 1 घंटे तक चले चक्का जाम के बाद ग्राम पंचायत सरपंच ने छात्र छात्राओं को बताया की स्कूल में शिक्षक आ चुके हैं. अब धरना प्रदर्शन खत्म करें किंतु जब छात्र स्कूल वापस पहुंचे तो हाल वही था स्कूल में कोई शिक्षक नहीं आया था।

See also  मुख्य नगर पालिका अधिकारी अकलतरा का स्वागत

छात्राओं ने बताया कि स्कूल में सिर्फ एक शिक्षक और एक मैडम है. जिनके सहारे पूरा स्कूल चल रहा है. सर भी सही समय पर स्कूल नहीं खोलते और नहीं बंद करते हैं. इसकी वजह से भी पढ़ाई बाधित होती है. मध्यान भोजन में भी चावल ठीक से नहीं मिलता। सब्जी नहीं के बतौर मिलती है. दाल मिलती है वह भी बहुत पतली है. उन्होंने आरोप लगाया कि खाना बनाने वाले स्कूल से चावल घर ले जाते हैं. साथ ही स्कूल में शौचालय की भी उचित व्यवस्था नहीं है. जिससे छात्र छात्राओं को खासकर छात्राओं को बहुत परेशानी होती है. सरपंच के बातों में आकर चक्काजाम को फिलहाल बंद कर दिया गया, लेकिन समस्या वही के वही बनी हुई है|