पामगढ़ में देर शाम हुआ बवाल : जांजगीर जिला के पामगढ़ में बुधवार की देर शाम जमकर बवाल हुआ| कुछ असामाजिक लोग समूह बनाकर राहगीरों पर लाठी डंडे से हमला किया गया| जिससे कई राहगीरों को गंभीर चोट आई| दहशतगर्दी ने राहगीरों के वाहनों को भी नुकसान पहुँचाया | लोगों ने की सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया जिससे माहौल रातभर तनावपूर्ण रहा | घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भुईगाँव की है| घायल ग्रामीण पचपेड़ी थाना के है |

पामगढ़ में देर शाम हुआ बवाल, राहगीरों पर लाठी-डंडों से हमला
मिली जानकारी के अनुसार भुईगांव में अस्थि विसर्जन के लिए रखी गई मटकी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़ दिया गया | घटना से आहत होकर कुछ लोगों ने समूह बनाकर बुधवार की शाम भुईगांव और बसंतपुर पुल के बीच जा रहे राहगीरों पर हमला कर दिया।
पामगढ़ में देर शाम हुआ बवाल : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना 12 नवम्बर की शाम 6 से 8 बजे के बीच हुई। लाठी, डाँडो और अन्य हथियारों से लैस समूह ने नदी किनारे खड़े होकर आने-जाने वालों पर हमला कर रहे थे। इस दौरान करीब दर्जनभर से अधिक गाड़ियों के लाइट फोड़ दिए गए। जान बचाने के लिए कई राहगीरों ने अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर भागना पड़ा।
हमले में बसंतपुर जिला बिलासपुर निवासी एक किसान प्रेम पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके हाथ में फ्रैक्चर आया है। वहीं संजय केवट के चेहरे में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा मुकुंदपुर और अमलडीहा से गुजर रहे कई राहगीरों को भी चोटें आई हैं और उनकी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।
पामगढ़ में देर शाम हुआ बवाल : घटना के दौरान जब स्थिति ख़राब हो गई, तब स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पामगढ़ और पचपेड़ी थाना तथा 112 पर बार-बार कॉल किया, परंतु पुलिस मौके पर देर तक नहीं पहुंची। अंततः घायल लोगों को ग्रामीणों और सरपंच प्रतिनिधि की मदद से निजी वाहनों से मस्तुरी अस्पताल पहुंचाया गया। देर रात लगभग 12 बजे तक पचपेड़ी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की गंभीर जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए |
किसान क्रेडिट कार्ड, 5 मिनट में बनेगा कार्ड, 2025 में मिलेगा ₹3 लाख तक लोन