Sunday, December 22, 2024
spot_img

छत्तीसगढ़ में सर्व समाज का फूटा आक्रोश, अमित शाह का फूंका पुतला, निष्कासित करने राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन

भारतीय संविधान के निर्माता डा.बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर के प्रति केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अपमानजनक टिप्पणी किये जाने के विरोध मे 21 दिसंबर शनिवार को दुर्ग मुख्यालय मे पटेल चौक के पास सभी समाज के लोग भारी संख्या मे एकत्रित हुए| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जोरदार नारे लगाये गये। गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया| अमित शाह से माफीनामा लेकर अमित शाह को अविलंब निष्काषित किये जाने संबंधी राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सिटी एस.डी.एम. दुर्ग उत्तम कुमार ध्रुव जिला प्रशासन को सौंपा गया।

 

अनुसूचित जाति इंटरव्यू में ही क्यों पीछे, समाज के प्रतिभाशाली छात्रों के साथ हो रहा भेदभाव : सामाजिक नेता संजीत बर्मन

 

लोगो को संबोधित करते हुए दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम ने कहा कि अमित शाह ने एक अपरिपक्व नेता होने का परिचय देकर डा.बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर का अपमान किया है, समाज यह कभी बर्दाश्त नही करेगा उन्होने कहा कि डा.बाबासाहेब आम्बेडकर के दिये गये अधिकारो के कारण हम इस धरती पर ही स्वर्ग का सुख भोग रहे है अमित शाह स्वयं अपना स्वर्ग तलाश ले।

 

छत्तीसगढ़ पीएससी : इंटरव्यू में मात्र 4 अंक, फिर भी नहीं रोक बनने से टॉपर : बहुजन नेता संजीत बर्मन

 

भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई की अध्यक्ष सविता मेश्राम ने कहा कि नारी विकास के आधार स्तंभ को अगर कोई अपमानित करेगा तो नारी शक्ति उसे उखाड़ फेकेगी। विनोद वासनिक, वासुदेव बंजारे, भूषण नादिया, चंद्रिका रावत, चन्द्रकला तारम, भारती खांडेकर, कल्पना गजभिये, प्रज्ञा कांडे, स्वप्निल बंसोड, अरविंद चौधरी, अनिल जोग, ज्ञानू बागड़े, विजय बोरकर, रामाराव ढोक, शांतनु मरकाम, श्यामलाल साहू, कौशल किशोर वर्मा आदि ने कहा कि अमित शाह जैसे असभ्य व्यक्ति को गृह मंत्री बने रहने का कोई अधिकार नही है उन्हे तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।

 

CG : जनपद पंचायत कार्यालय में कर्मचारी के साथ जाति सूचक गाली-गलौच, महिला के खिलाफ मामला दर्ज़

 

इसके पश्चात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया और अमित शाह से माफीनामा लेकर अमित शाह को अविलंब निष्काषित किये जाने संबंधी राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सिटी एस.डी.एम. दुर्ग उत्तम कुमार ध्रुव जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस अवसर पर सुजाता जंगम, मीना नारनवरे, कल्पना गजभिये, रामाराव ढोक, विनोद वासनिक, अनिल मेश्राम, संतोष भीमटे, वासुदेव बंजारे, स्वप्निल बंसोड, सुभाष मेश्राम, भागवत शेंडे, अरविंद चौधरी, अनिल जोग, विजय बोरकर, अजय गणवीर, कमलराज मेश्राम, अशोक श्यामकुंवर, गौतम खोब्रागड़े, रविन्द्र गाडगे, प्रकाश श्यामकुंवर, अरुण जंगम, दशरथ अहिरवार, नरेन्द्र नारनवरे, अशोक मडामे, मोहित वाल्दे, राजेश बंजारी, अनिल साखरे, धनंजय मेश्राम, एस.आर. कांडे, वर्षा बागड़े, सुरेश श्यामकुंवर, दशरथ अहिरवार, शान्तनु मरकाम, किरण सुखदेवे, सिंधु वैद्य, जयश्री बौद्ध, वंदना बौद्ध, सविता बौद्ध, आनंद रामटेके, प्रीतेश पाटिल, नेकराम रामटेके, दिग्विजय मेश्राम, ममता मेश्राम, खुशबू बौद्ध, नंदा गोस्वामी, ज्योति गेडाम, करुणा खोब्रागड़े, योग्यता माने, बबीता भौतिक, पूनम शेंडे, अर्चना वासनिक, राकेश रंगारी, संजय उके, बाबूराव गजभिये, युवराज पटले सहित विभिन्न समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।

 

लोन लेने वाले की मौत हो जाने के बाद क्या होता है, क़र्ज़ माफ़ या फिर नीलामी, जाने पूरी जानकारी

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles