इसी तरह सास संतोषी के अनुसार दामाद महेश निर्मलकर बेटी पूजा निर्मलकर को अपने घर ग्राम महमंद से छोड़ने आया था शाम करीब 06.30 बजे घर के सामने वह अपने दामाद को बोली कि बेटी पूजा को कैसे छोड़ने आये हो तब दामाद बोला कि कल फोन कर आपकी लड़की को लेने आने के लिये बोला था तो आप लोग लेने क्यो नही आये बोलकर दामाद महेश निर्मलकर आवेश मे आकर लड़ाई झगड़ा करना सुरू कर दिया| उसके साथ आया उसका छोटा भाई परमेश्वर निर्मलकर भी अपने भाई का साथ देकर दोनो भाई मुझे मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी दिए | महेश निर्मलकर व परमेश्वर निर्मलकर दोनो डण्डा से मारपीट किये है जिससे मेरे दाहिना हाथ, माथा, नाक मे चोट लगी है| बीच बचाव करने मेरा लड़का अविनाश निर्मलकर आया तो उसे भी दोनो भाई हाथ मुक्का व डंण्डा से मारपीट किये है जिससे मेरे लड़का को भी चोट लगा है घटना को मेरी लड़की पूजा निर्मलकर व पति संतोष निर्मलकर देखे सुने फिर बीच बचाव किये है|
पामगढ़ : ससुराल में जमकर चले लाठी डंडे, ससुर-दमाद के खिलाफ मामला दर्ज़
जांजगीर जिला के पामगढ़ में पत्नी के साथ ससुराल पहुंचे दमांद की सास ससुर से जमकर बहस बाजी हो गई| नौबत मारपीट की आ गई | मारपीट की शिकायत दोनों पक्ष ने पामगढ़ थाना में की है| पुलिस ने दोनों मामले में धारा 294, 323, 34, 506 के तहत जुर्म दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है| घटना ग्राम भैसों का है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम महमंद लालखदान थाना तोरवा जिला बिलासपुर निवासी महेश निर्मलकर की शादी ग्राम भैसों निवासी पूजा निर्मलकर के साथ हुई थी| महेश के अनुसार बुधवार को पत्नी पूजा निर्मलकर को अपने ससुराल ग्राम भैंसो सड़कपारा उसके मायके वालो से मिलाने लेकर आया था| समय करीब 06.30 बजे शाम को ससुराल घर के सामने बातचीत कर रहा था तभी सास संतोषी रजक, ससुर संतोष रजक, साला अविनाश रजक तीनो एकराय होकर कहने लगा कि तुम हम लोगो को गाली गलौच करते हो और पूजा से बात करने नही देते हो कहते हुये गंदी गंदी गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी दिए | संतोषी रजक लोहे के राड से तथा संतोष रजक व अविनाश रजक हाथ मुक्का से मारपीट किये है जिससे सिर मे चोट लगा है |